Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान समिति द्वारा आयोजित 6 दिवसीय उत्तरायणी कौतिक का हुआ समापन,फौजी ललित मोहन जोशी और बेबी प्रियंका द्वारा प्रस्तुत गीतों ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध ।

कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान समिति द्वारा आयोजित 6 दिवसीय उत्तरायणी कौतिक का हुआ समापन,फौजी ललित मोहन जोशी और बेबी प्रियंका द्वारा प्रस्तुत गीतों ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध ।


” नैनीताल की मधुली हिट मेरे दगाड़ा…” पर जमकर झूमे लोग

खटीमा ( उधम सिंह नगर )। कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान समिति द्वारा आयोजित उत्तरायणी कौतिक मेले के अंतिम दिन विभिन्न स्कूलों के बच्चों के साथ गायिका रेनू उपाध्याय, फौजी ललित मोहन जोशी और बेबी प्रियंका द्वारा प्रस्तुत गीतों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दी। मेले के अंतिम दिन मेलार्थियों ने जमकर खरीदारी की और मनोरंजन के साधनों का भरपूर आनंद उठाया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच द्वारा 12 जनवरी से होने वाले 6 दिवसीय उत्तरायणी कौतिक मेले के सफल संचालन को लेकर मेला स्थल पर किया भूमि पूजन, उत्तराखंड के नामचीन लोकगायक बिखरेंगे अपनी आवाज का जादू।

 

उत्तरायणी कौतिक मेले के अंतिम दिन का शुभारंभ समिति अध्यक्ष ठाकुर सिंह खाती, सचिन भुवन भट्ट, कोषाध्यक्ष बीएस मेहता, मेला प्रभारी केडी भट्ट और समिति के सदस्यों ने गणेश वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ किया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

खटीमा-कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान समिति के तत्वाधान में तराई बीज निगम के मैदान में छह दिवसीय उत्तरायणी कौतिक मेले का कुमाऊंनी सांस्कृतिक रंगयात्रा के साथ हुआ भव्य आगाज ।

महिला कीर्तन मंडली के शगुन आखर और रेनू उपाध्याय के सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में सरस्वती पब्लिक स्कूल छिनकी, टैगोर पब्लिक स्कूल अमाऊ, ज्ञान दर्शन पब्लिक स्कूल, अलक्ष्या पब्लिक स्कूल,

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच द्वारा आयोजित उत्तरायणी कौतिक मेले के दूसरे दिन कुमाऊंनी लोक गायक इन्दर आर्या समेत कई गायककारों ने लोगों को थिरके को किया मजबूर।

शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, रोहित डांस अकैडमी, सौर वैली पब्लिक स्कूल, अवर लेडी मदर टेरेसा स्कूल तिगरी, अल्केमिस्ट पब्लिक स्कूल , खीमा बिष्ट इंटर कॉलेज गौझरिया पटिया ने रंगारंग कुमाऊनी लोकगीत प्रस्तुत कर लोगों का मंत्रमुग्ध किया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच द्वारा आयोजित उत्तरायणी कौतिक के तीसरे दिन गायिका खुशी जोशी और गोविंद दिगारी समेत अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से बांधा समां।

सुप्रसिद्ध गायक फौजी ललित मोहन जोशी जी द्वारा शानदार प्रस्तुति आज का दिन तो होली घर बिन,

 

सुप्रसिद्ध लोक गायक फौजी ललित मोहन जोशी के कुमाऊनी गीतों ” नैनीताल की मधुली हिट मेरे दगाड़ा…”, ” टकटका तक कमला…”, आज का दिना…”, ” हिट मंजू…”, तेरो गात फूलों को डानो…”, ” चंदू ड्राइवर…” को सुनने के लिए लोग कड़ाके की ठंड के बावजूद कार्यक्रम में जमें रहे।

                            कड़ाके की ठंड के चाय की चुस्की लेते कुमाउनी सुपरस्टार नवीन कापड़ी के साथ फौजी ललित मोहन जोशी

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

उत्तरायण कौतिक के पांचवें दिन प्रसिद्ध गायक डॉ लता जोशी, जितेंद्र तोमक्याल, मनोज आर्या, दृष्टिबाधित पूरन राठौर, सुरेश कुमार के गीतों व स्कूली बच्चों के लोकनृत्य पर जमकर झूमे लोग।

वहीं लोक गायिका बेबी प्रियंका के कुमाऊनी गीतों ” धन मेरो पहाड़…”, ” सिद्ध रमोल जागर…”, “हैंडसम सॉन्ग”, ” लौंडा मोहना तेरी मेरी जोड़ी…”, ” धम धमा धम हुडको बजालो…” की सुंदर प्रस्तुति को लोगों ने खूब सराहा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

शारदा तट लालकोठी पर आयोजित दो दिवसीय उत्तरायणी मेले का मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में नोडल अधिकारी केदार सिंह ब्रजवाल ने किया उद्घाटन।

गायिका रेनू उपाध्याय के गीतों ने दर्शकों को झूमने के लिए प्रेरित किया। गीता जोशी ने कुमाऊनी भाषा का प्रयोग करते हुए भाषा को प्राथमिकता देने को कहा। दीप्ति मेलकानी जोशी, आशा सामंत के लोकगीतों ने भी लोगों को खूब भाए।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

स्टेट प्रेस क्लब का चौथी कार्यकारिणी का चुनाव देहरादून में हुआ संपन्न, विश्वजीत नेगी अध्यक्ष,तो बसंत निगम बने महामंत्री।

इस अवसर पर जेएस बसेड़ा, हरीश जोशी, एलएस महर, मनोज कन्याल, प्रेम प्रकाश जोशी, केआर भट्ट, राजू महर, गोपाल दत्त पाठक, किशन सिंह किन्ना, नवीन कापड़ी, राकेश कापड़ी, नरेंद्र आर्य, संजीव वर्मा, जगदीश पांडे, रघुवीर चंद्र, ललित मोहन जोशी, किशोर भट्ट, कुंदन मेहरा, प्रेम भट्ट, शांति पांडे, कमला मेलकानी, गीता कांडपाल, मुन्नी ओझा, कल्पना चंद, प्रियंका गोस्वामी, प्रेम मेहर, दीपा बोरा, कृष्णा नेगी आदि मौजूद थे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

मुख्यमंत्री धामी ने पिथौरागढ़ में किया रू0 217.28 करोड़ की 65 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास।  दारमा ब्यास घाटी की महिलाओं के साथ की चरखे व ऊन की कताई, पारंपरिक विधि से की कालीन बुनाई।

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

भाजपा नेता रमेश चंद जोशी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नोडल अधिकारी से मिले मेलाघाट रोड के व्यापारी,पी डब्ल्यू डी द्वारा दुकानों एवं मकान के आगे लाल निशान लगाए जाने भयभीत हैं व्यापारी।