कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच द्वारा आयोजित उत्तरायणी कौतिक के तीसरे दिन सुपरस्टार गायिका खुशी जोशी और गोविंद दिगारी समेत अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से बांधा समां।
खटीमा ( उधम सिंह नगर )-कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच की ओर से तराई बीज निगम मैदान में चल रहे उत्तरायणी कौतिक के तीसरे दिन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।तराई बीज निगम के मैदान में आयोजित उत्तरायणी कौतिक के तीसरे दिन कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच के अध्यक्ष कैप्टन ठाकुर सिंह खाती महासचिव भवन भट्ट ,कोषाध्यक्ष बी एस मेहता मेला प्रभारी केडी भट्ट ने कार्यक्रमों का शुभारंभ किया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
उत्तरायणी कौतिक महोत्सव में लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को थिरकने को मजबूर कर दिया तीसरे दिन सुपरस्टार गायक गोविंद दिगारी और खुशी जोशी दिगारी ने नाम रहा। गायिका खुशी जोशी दिगारी ने ” घास काटू तो लौ ईजा ऊंचा डाना मा ” वहीं गायक गोविंद दिगारी ने ” पहाड़ छुट्टी गौय और गायक हरेन्द्र खड़ायत ने रंगीला भांवरा के गीतों पर दर्शक काफी झूम ” हेमंत कल्याण एंड पार्टी की ओर से मां नंदा सुनंदा का चित्रण किया। मेले में चटियफार्म से आयी मातृ शक्ति ने गोविंद दिगारी द्वारा गए झोड़ा चाचरी छपेली कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
इसके अलावा स्थानीय व स्कूली बच्चों सांस्कृतिक दलों के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से समा बांध दिया मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा यहां लगे झूले ,चरखे, मिकी माउस ,के अलावा स्वादिष्ट व्यंजन फास्ट फूड का लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया लोगों ने यहां जमकर खरीदारी भी की।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसले, यहां पढ़ें ???????? पूरी डिटेल।
मेले में आचार्य नरेंद्र दे विद्यालय, आर एल के पब्लिक स्कूल, शिक्षा भारती आदर्श विद्यालय ,शिक्षा भारती सीनियर सेकेंडरी, नव हिमालय लोक कला समिति अल्मोड़ा ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी ग्राम चटिया चिंकी की मातृशक्ति द्वारा जोड़ा प्रस्तुत किया गया गायक दीपक सिंह बिष्ट ने अपने गीतों से लोगों में समा बाद दिया संचालन भवन भट्ट और सावित्री चंद ने किया ।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
इस दौरान कार्यक्रम में उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी व उनकी पत्नी कविता कापड़ी जनजाति आयोग की अध्यक्षता लीलावती राणा, रविश भटनागर, बॉबी राठौर, विनोद चन्द, अंजू सिंह ,दिया राठौर, मुन्नी ओझा, शांति पाण्डेय, रेखा सोनकर ,योगिता बिष्ट, किशन सिंह बिष्ट किन्ना ,एड के ड़ी भट्ट, नवीन कापड़ी, नरेंद्र आर्य , फकीर ज्याला, केन भट्ट , हरि शंकर पांडेय चार्ली, प्रेम प्रकाश जोशी ,लक्ष्मण सिंह , कुंदन मेहरा , लक्ष्मीकांत लोहानी ,, मनोज कन्याल, प्रेम मेहर, प्रेम भट्ट , सावित्री कन्याल , भागीरथी देवी , कमला मेलकानी, जानकी गोस्वामी , दया भट्ट, ललित जोशी, किशोर भट्ट, गोकुल ओली , जगदीश पांडे ,पंकज टम्टा, संजीव वर्मा , गोपाल पाठक , सुधीर वर्मा , कल्पना चंद आदि मौजूद रहे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa