Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

खटीमा- दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की हुई मौत, मौत की खबर से परिवारजनों में कोहराम मच गया।

खटीमा- दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की हुई मौत, मौत की खबर से परिवारजनों में कोहराम मच गया।

खटीमा ( उधम सिंह नगर )-सीमान्त खटीमा के छिनकी गांव में अपने बड़े भाई से मिलकर वापस सितारगंज लौट रहे एक बाइक सवार व्यक्ति की रास्ते में दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अंधेरे में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा घुसी। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

भाजपा नेता पर लगा नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, पार्टी के साथ ही पुलिस प्रशासन में भी मचा हड़कंप, पुलिस ने पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में मुकदमा किया दर्ज। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार देर रात की है। सितारगंज निवासी इकपाल सिंह (52) पुत्र चरण सिंह छिनकी गांव निवासी अपने बड़े भाई जगजीत सिंह और उनके परिवार से मिलने के लिए आए हुए थे। शाम को वह बाइक से वापस सितारगंज लौट रहे थे। लेकिन वह घर नहीं पहुंचे। रातभर काफी खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चल सका। श्रीपुर बिचवा के पास रविवार सुबह के समय कुछ लोग सड़क पर टहल रहे थे। तभी उनको सड़क के नीचे मोबाइल के बजने की आवाज आई।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

उत्तराखंड में बहुचर्चित 500 करोड़ की छात्रवृत्ति घोटाला, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी )ने इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज की 1.97 करोड़ की संपत्ति की जब्त,जमीन और इमारतें कुर्क।

सड़क के नीचे झांककर देखा तो शव पड़ा मिला और जेब में रखा मोबाइल बज रहा था। जिनकी शिनाख्त इकपाल सिंह के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व इकपाल का परिवार भी छिनकी गांव में ही रहता था। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

प्रदेश में भू -कानून को लेकर धामी सरकार ले सकती है जल्द ये बड़ा फैसला। ???????? पढ़िये 

दुर्घटना  –2 —-खटीमा। बानूसी के पास शनिवार  अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार छात्र की मौत हो गई। आरोपी चालक का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पारिजनों के हवाले कर दिया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

देशभर में चर्चित”किताबों का कौतिक” अब होगा हल्द्वानी में  9, 10 और 11 फरवरी 24, आयोजन की तैयारियों को लेकर समितियां बनाकर निर्धारित की गयीं जिम्मेदारियां।

खटीमा। बानूसी के पास शनिवार  अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार छात्र की मौत हो गई। आरोपी चालक का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पारिजनों के हवाले कर दिया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

वाइल्ड लाइफ के क्षेत्र में एसटीएफ उत्तराखण्ड व वन विभाग तथा WCCB की संयुक्त कार्यवाही में 02 कस्तूरी के साथ अन्तर्राष्टीय वन्यजीव तस्कर को किया गिरफ्तार।

गोसीकुआं निवासी तनीश सिंह राणा (18) पुत्र मनोज सिंह राणा सुबह करीब साढ़े पांच बजे अपने पिता की बाइक लेकर घर से निकला था। करीब आधे घंटे बाद ही पिता को पुलिस ने सूचना देकर बताया कि उनका पुत्र घायलावस्था में खटीमा उप जिला अस्पताल में भर्ती है। अफरातफरी में परिजन अस्पताल में पहुंचे, लेकिन तक तब डॉक्टर ने तनीश को मृत घोषित कर दिया था।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

खटीमा-इंस्टाग्राम पर चार बच्चों की माँ की हुई आँखे चार, युवक ने महिला से शारीरिक संबंध बना  अश्लील वीडियो किया वायरल,महिला की तहरीर पर युवक समेत तीन पर हुआ मुकदमा दर्ज।

पुत्र की मौत की खबर सुनते ही मां सरोज देवी बदहवास होकर बेहोश हो गई। पिता मनोज राणा ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे उन्होंने अपनी परचून की दुकान खोली थी। उनकी बाइक बाहर खड़ी थी। कुछ देर बाद तनीश उनकी बाइक लेकर बगैर बताए कहीं चला गया। हाइवे पर बानूसी के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि तनीश अलक्ष्या पब्लिक स्कूल में 11वीं का छात्र था। पिछले चार जनवरी को ही घर पर उसका जन्मदिन मनाया था।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

शत्रु संपत्ति खुर्द-बुर्द करने में दो पीसीएस अधिकारियों सहित 28 लोगों पर विजिलेंस ने किया दर्ज मुकदमा,10 लोकसेवकों के नाम भी आए सामने।

 

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

एक्शन में डीएम, टैक्सी चलाकर सरकारी अस्पताल पहुचे ,पहचान छिपाकर अस्पताल लाइन में लग कर बनवाया पर्चा, मौके पर नदारद सीएमएस व पाँच डॉक्टरों के वेतन रोकने और प्रतिकूल प्रविष्टि जारी के दिये आदेश।

मुख्यमंत्री धामी के 15 अक्टूबर तक” गड्ढा मुक्त सड़क “निर्देश का असर धरातल पर लगा दिखने,राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, हल्द्वानी द्वारा जॉलीकोट से भीमताल तिराहा) तक पैच वर्क का कार्य  किया शुरू ।

3 दिन से बंद है राज्य सरकारी की सभी वेबसाइट, मुख्यमंत्री धामी ने जतायी नाराजगी, स्टेट डाटा सेंटर, SWAN, एनआईसी, आई.टी.डी.ए से संबंधित सभी अधिकारियों  एवं शासन के उच्च अधिकारियों को तलब किया है।