बाबा भारामल मंदिर में हुए महंत और शिष्य के दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली,पुलिस की कई टीमें ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में डाला डेरा।
खटीमा ( उधम सिंह नगर )-बाबा भारामल मंदिर के पुजारी और सेवक की हत्या के खुलासे को लेकर एसओजी सहित जिलेभर के पुलिस के अधिकारियों ने रात दिन एक कर दी है। पुलिस की कई टीमें उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में गई हैं। अपर पुलिस अधीक्षक और एसपी क्राइम ने डाला डेरा। लेकिन बाबा भारामल मंदिर के पुजारी और सेवक की हत्या के खुलासे को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों और एसओजी की टीम विभिन्न बिंदुओं पर काम कर रही है। वहीं पुलिस दर्जनों लोगों से इस मामले में पूछताछ कर चुकी है और जारी है। अलबत्ता अभी तक पुलिस के हाथ खाली नजर आ रहे हैं। वहीं इस संबंध में कोई अधिकारी कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
थाना झनकईया क्षेत्र में आने वाला बाबा भारामल मंदिर में हुई मंदिर के पुजारी हरी गिरी महाराज और सेवादार रूप सिंह की हत्या के मामले को आज चार दिन हो चुके हैं। लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली ही नजर आ रहे हैं। जबकि इस दोहरे हत्याकांड के शीघ्र खुलासे के लिए एसओजी और जिले भर की पुलिस कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ बताने की स्थिति नहीं है। जबकि सूत्र बताते हैं की कई दर्जन लोगों से इस मामले में पूछताछ हो चुकी है और आगे भी जारी है। जहां एक ओर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी मामले पर नजर रखे हुए हैं वहीं अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल और एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के नियमित रूप से समीक्षा कर रहे हैं। जिले के तेज तर्रार उपनिरीक्षकों के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक टीमें अलग अलग बिंदुओं पर अलग अलग छेत्रों में काम कर रही हैं।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
बता दें कि पांच जनवरी की रात बाबा भारामल मंदिर पर पहुंचे नकाबपोश बदमाशों ने मंदिर के पुजारी हरि गिरि महाराज और सेवादार रूप सिंह बिष्ट की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी थी। साथ ही एक अन्य सेवादार नन्हें को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसका नागरिक अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं एक अन्य सेवादार जगदीश ने छिपकर अपनी जान बचाई थी।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa