खटीमा- बाबा भारामल मंदिर के पुजारी हरिगिरि महाराज को जूना अखाड़े के विधि विधान के साथ हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में दी गई समाधि।

खटीमा- बाबा भारामल मंदिर के पुजारी हरिगिरि महाराज को जूना अखाड़े के विधि विधान के साथ हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में दी गई समाधि।
खटीमा: पुजारी हरिगिरि महाराज को भारामल मंदिर परिसर में दी गई समाधि, कल हुई थी निर्मम हत्या
खटीमा। तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी डिवीजन के खटीमा उप वन प्रभाग में बाबा भारामल मंदिर के पुजारी हरिगिरि महाराज व सेवक की बीते दिवस हुई निर्मम हत्या के बाद शनिवार को हरिगिरी महाराज को जूना अखाड़े के विधि विधान से विधिवत पूजा अर्चना के साथ समाधि दी गई। इससे पूर्व नगर स्थित निर्वाण कुटिया से उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। भारामल मंदिर परिसर तक निकली अंतिम यात्रा में सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल साथ रहा।बाबा भारमल मंदिर के पुजारी हरि गिरि महाराज व सेवक रूप सिंह कि बीते दिवस हुई हत्या के बाद शुक्रवार रात्रि में ही दोनों का पैनल के साथ पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद पुलिस ने रूप सिंह का शव उनके परिजनों को सौंप दिया। जबकि बाबा हरिगिरी के पार्थिव शरीर को नगर स्थित निर्माण कुटिया में लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया जहां भरी संख्या में लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
दोपहर करीब 12 बजे उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई जिसमें हजारों की संख्या में खटीमा, टनकपुर ,सितारगंज मझोला सहित विभिन्न प्रदेशों से आए श्रद्धालु और साधु संत शामिल हुए। उनकी अंतिम यात्रा बाबा भारामल मंदिर परिसर में पहुंची। मंदिर परिसर में जूना अखाड़े के विधि विधान और पूजा अर्चना के बाद बाबा हरि गिरि महाराज के पार्थिव शरीर को समाधि दी गई।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
इस दौरान उप जिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से पुष्प चक्र अर्पित किया। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, रमेश जोशी सहित भारी संख्या में लोगों ने पुष्प अर्पित कर अंतिम विदाई दी। इस दौरान यहां भारी संख्या में पुलिस बल के साथ ही वन विभाग की टीम जुटी रही।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
डाक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम, रिपोर्ट नहीं – एसएसपी
खटीमा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ tc ने कहा कि देर रात पोस्टमार्टम किया गया है। जो दो डॉक्टर के पैनल द्वारा किया गया है और उसकी वीडियो ग्राफी कराई गई है यह भी कहा कि अभी उसकी रिपोर्ट नहीं आई है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
सेवक रूप सिंह का बग्गा चौवन में हुआ अंतिम संस्कार
खटीमा। बाबा भारामल मंदिर के सेवक रूप सिंह की हत्या के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया गया। जिनके परिजनों ने भारामल घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया सेवक रूप सिंह के पार्थिव शरीर को उनके चाचा महेंद्र सिंह ने मुखाग्नि दी। इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से एसडीएम ने पुष्प चक्र भेंट किया
खटीमा। उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री पुरस्कार सिंह धामी की ओर से बाबा हरिगिरि महाराज के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र भेंट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री धामी द्वारा बाबा हरि गिरि की अकाल मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गई है। उन्होंने कहा कि पूरा तहसील परिवार भी इस हृदय विदारक घटना से बेहद दुखी है और गहरी संवेदना व्यक्त करता है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
मंदिर को जाने वाले मार्गों पर वन विभाग का रहा कड़ा पहरा
खटीमा। उपप्रभागीय वनाधिकारी सुचिता वर्मा के दिशा निर्देशन में सुरई रेंज के मध्य स्थित बाबा भारामल मंदिर को आने जाने वाले सभी मार्गों पर अनावश्यक आवाजाही को तबतक पूरी तरह से प्रतिवंधित रखा गया जबतक मंदिर के मुख्य पुजारी बाबा हरिगिरी को समाधि नही दे दी गई। वन विभाग की टीमें सुखी नहर रोड, सुरई रेंज फर्स्ट रोड,  इको टूरिज्म रोड, बग्गा चौवन से आने वाले मार्ग के साथ ही चुका से मंदिर को आने वाले मार्गो पर कड़ी निगरानी रखी गई।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखंड में दो टनलों का सफलतापूर्वक हुआ ब्रेकथ्रू ,देश की सबसे लंबी रेल सुरंग हुई आर-पार, मुख्यमंत्री धामी और रेल मंत्री भी पहुंचे, जानसू रेल टनल का ब्रेकथ्रू ऐतिहासिक : केंद्रीय रेल मंत्री -अश्विनी वैष्णव।