पत्नी से वीडियोकॉल पर बात करते हुए युवक ने तमंचे से खुद को मारी गोली,मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में,परिजनों में मचा कोहराम।
रुद्रपुर ( उधम सिंह नगर ) रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी से वीडियोकाॅल पर बात करते समय तमंचे से खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे परिजन और पड़ोसियों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अंदेशा है कि पत्नी से किसी विवाद के बाद युवक ने आत्मघाती कदम उठाया होगा।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/15330
बताते चलें कि समीर अधिकारी (40) ट्रांजिट कैंप के शिवनगर में अपने परिवार के साथ रहता था। उसका स्वयं का व्यवसाय था। सोमवार को पत्नी मीनू दो बच्चों दीपंग और साक्षी के साथ आदर्श इंदिरा बंगाली काॅलोनी स्थित अपने मायके चली गई थी। मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे समीर घर की दूसरी मंजिल में बने स्टोर रूम में गया और दरवाजा बंद कर तमंचे से सिर पर गोली मार दी।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/15270
वहीं मामले में पड़ोस में रहने वाले समीर के बड़े भाई रविंद्र अधिकारी ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर वह और परिजन स्टोर रूम पहुंचे। उन्होंने बंद दरवाजे को तोड़कर भीतर दाखिल हुए तो समीर लहूलुहान पड़ा था। रविंद्र ने बताया कि भाई ने खुद को गोली क्यों मारी, इसकी जानकारी नहीं है। उसका परिवार में किसी से कोई मनमुटाव नहीं था। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से बरामद तमंचे के साथ ही खोखे पर उसका नाम लिखा हुआ था।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/15281
एसपी सिटी मनोज कत्याल का कहना है कि मोबाइल हिस्ट्री से पता चला है कि घटना के समय समीर अपनी पत्नी से वीडियोकाॅल पर बात कर रहा था। मृतक की पत्नी से इस संबंध में पूछताछ की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/15349

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa