भाजपा नेता पर लगा नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, पार्टी के साथ ही पुलिस प्रशासन में भी मचा हड़कंप, पुलिस ने पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में मुकदमा किया दर्ज।
चम्पावत। चंपावत जिले में भाजपा के मंच तल्लादेश मंडल अध्यक्ष और बीडीसी सदस्य कमल रावत के खिलाफ आरोपी के खिलाफ पीड़ित की मां की ओर से केस दर्ज किया गया है।पुलिस ने पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा के एक युवा नेता पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगा है। कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित की मां की तहरीर पर आरोपी नेता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है। मामले की जांच दरोगा पिंकी धामी करेंगी।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित पक्ष ने बताया कि आरोपी उनके परिवार का पुराना परिचित है। आरोपी ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर उसका शारीरिक शोषण किया। यह बात किसी को बताने पर पीड़िता को मारने की धमकी भी दी। परिजनों की सुरक्षा की खातिर पीड़िता कई दिन चुप रही और भाजपा नेता इसका फायदा उठाकर दुष्कर्म करता रहा। बाद में परेशान होकर पीड़िता ने परिजनों को पूरी बात बताई।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
शुक्रवार को परिजन, बेटी के साथ कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी। करीब आठ घंटे की जांच के बाद पुलिस ने शाम को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। आरोपी पूर्व में चम्पावत पीजी कॉलेज का छात्रसंघ अध्यक्ष भी रहा है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
मामले में चम्पावत के एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 506 और 363 के अलावा पॉक्सो (यौन अपराधों के खिलाफ बच्चों की सुरक्षा संबंधी) कानून 5/6 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।नाबालिग का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है। आरोपी फिलहाल पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa