उत्तराखंड बाल कल्याण एवं साहित्य संस्थान खटीमा के संयुक्त तत्वावधान में 1 जनवरी से होगी बच्चों की अभिव्यक्ति कार्यशाला।

उत्तराखंड बाल कल्याण एवं साहित्य संस्थान खटीमा के संयुक्त तत्वावधान में 1 जनवरी से होगी बच्चों की अभिव्यक्ति कार्यशाला।


खटीमा(ऊधमसिंहनगर)। अल्मोड़ा से प्रकाशित बच्चों की पत्रिका बालप्रहरी,भारत ज्ञान विज्ञान समिति ऊधमसिंहनगर तथा उत्तराखंड बाल कल्याण एवं साहित्य संस्थान खटीमा के संयुक्त तत्वावधान में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 1 से 5 जनवरी,2024 तक जन सहयोग से बच्चों की 5 दिवसीय अभिव्यक्ति कार्यशाला का आयोजन राणा प्रताप इंटर कालेज खटीमा में किया जा रहा है। बालप्रहरी पत्रिका के संपादक उदय किरौला तथा भारत ज्ञान विज्ञान समिति के सचिव नरेंद्र रौतेला तथा उत्तराखंड बाल कल्याण एवं साहित्य संस्थान खटीमा के अध्यक्ष डॉ महेंद्र प्रताप पांडे ‘नंद’ द्वारा जारी संयुक्त विज्ञप्ति के अनुसार कार्यशाला में बच्चों को कहानी, कविता, निबंध, दीवार अखबार, यात्रा वृतांत ,चित्रकला तथा साहित्य की अन्य विधाओं के साथ ही समूह गीत,नुक्कड़ नाटक एवं खेल आदि विधाओं से जोड़ा जाएगा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/15204

कार्यशाला में प्रत्येक बच्चे की लगभग 15 पृष्ठ की हस्तलिखित पुस्तक तैयार की जाएगी। कार्यशाला के समापन पर बच्चों की काव्य गोष्ठी होगी जिसका संचालन बच्चों द्वारा किया जाएगा। भारत ज्ञान विज्ञान समिति के जिला सचिव नरेंद्र रौतेला ने बताया कि वह कार्यशाला खटीमा में विगत 20 सालों से अनवरत चल रही है इस कार्यशाला को पूर्ण रूप से जन सहयोग से चलाया जाता है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/15185

कार्यशाला 1 जनवरी से 5 जनवरी तक स्कूल अवधि में प्रातः 9.30 बजे से बजे से सायं 3.30 बजे तक चलेगी । विज्ञप्ति में खटीमा क्षेत्र के कक्षा 6,7 तथा 8 के बच्चों से कार्यशाला में प्रतिभाग करने की अपील की गई है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9412162950, 9410513005 व 9410161626 पर संपर्क किया जा सकता है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/15131

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

राजनीति: डेढ़ साल बाद देहरादून पहुंची उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस की नई टीम जल्द होगी तैयारी, कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक हर जिले में कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे, आगे की रणनीति पर चर्चा।

नैनीताल जिपं अध्यक्ष चुनाव विवाद:निर्वाचन आयोग के जवाब से संतुष्त नहीं हुआ हाईकोर्ट, बिना अनुमति वोट न डालने वाले 5 पंचायत सदस्यों पर क्या हुई कार्रवाई, चुनाव आयोग से मांगा शपथपत्र, अधिकारियों की कार्यशैली पर उठे सवाल।