खटीमा रेंज में तैनात वन दरोगा धन सिंह अधिकारी की मुस्तैदी के चलते चिरान की हुई बेसकीमती लकड़ियों से भरी पिकअप गाड़ी पकड़ी।
खटीमा (उधम सिंह नगर )शुक्रवार को रेंजर महेश चंद्र जोशी को सूचना मिली कि जंगल से चोरी कर अवैध लकड़ी ले जाई जा रही है।इस पर उन्होंने ने तुरंत वन कर्मियों की टीम गठित कर सभी रॉडों पर जांच करायी जा रही थी इस दौरान टेडा घाट बैरियर पर जांच के
दौरान बाहन संख्या UP 26T 4820 को रोकने का इशारा किया वाहन चालक बाहन को खटीमा की ओर तेजी गति से भागते हुए ले गया हमारे द्वारा बाहन का पीछा किया बाहन को ईस्टर फैक्ट्री के सामने गली में पकड़ लिया बाहन को अपने कब्जे में लिया गया बाहन में सेमल चिरान प्रकाष्ठ संबंधित कोई कागजात मौके पर नहीं पाए बाहन को अवैध रूप से चिरान ले जाने के अपराध में अपने कब्जे में लेकर वन विश्राम भवन खटीमा में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है अग्रिम कार्यवाही गतिमान है।इस अभियान में धन सिंह अधिकारी वन दरोगा जयवीर आदि कर्मचारी शामिल रहे।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa