खटीमा-राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भुड़ाई में बाल शोध मेले का किया गया आयोजन।
खटीमा ( उधम सिंह नगर ) राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भुड़ाई (खटीमा) में बाल शोध मेला आयोजित किया गया। मेले में बच्चों द्वारा आगंतुकों का पंजीकरण किया गया एवं शिक्षक सत्य प्रकाश मिश्रा द्वारा सभी प्रतिभागियों को मेले का उद्देश्य व बच्चों द्वारा खोजबीन से किये गए कार्यों की जानकारी दी गयी। बच्चों के कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद सभी प्रतिभागियों द्वारा बच्चों के शोध कार्यों का अवलोकन करके बच्चों से बातचीत की गयी । बच्चों द्वारा किये गए शोध कार्यों में -लोहिया हेड पावर हाउस का भ्रमण द्वारा बिजली निर्माण की जानकारी का प्रस्तुतिकरण,स्थानीय व्यंजन की विधियाँ, बीजों का संग्रह एवं बोने का तरीका व समय, विद्युत धारा,आदि सहित लगभग 8-9 थीम सामिल रहे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
स्टालों के भ्रमण के उपरांत सभी अध्यापकों, अभिभावकों, फाउंडेशन सदस्यों द्वारा बैठक में अपने अनुभव साझा किये।
शोध मेले में विभिन्न विद्यालयों के विद्यालयों के 18 शिक्षकों, 75 बच्चों व 35 अभिभावकों सहित फाउंडेशन के आलोक सिंह, दिब्य प्रकाश व इफाने सहयोग एवं प्रतिभाग किया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
इस दौरान मुन्ना लाल सरोज (उप शिक्षा अधिकारी) दीपक फर्त्याल, राजेश जोशी, भानू प्रकाश गुप्ता, सत्य प्रकाश मिश्रा,, राजकुमार राणा, जगदीश राणा, ममता राय, अंसुइया बिष्ट, शंकर सिंह बिष्ट, अजीत सिंह, हरिशंकर गंगवार, रामनिवास गंगवार, ज्योति, रजनी, भगवती, बसंती, रमेश आदि उपस्थित रहे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa