Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

उधम सिंह नगर पुलिस का अपराध व अपराधियों पर प्रहार, कोतवाली जसपुर क्षेत्र में हुए ब्लाइंड मर्डर का महज 06 घंटे में किया खुलासा अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

उधम सिंह नगर पुलिस का अपराध व अपराधियों पर प्रहार, कोतवाली जसपुर क्षेत्र में हुए ब्लाइंड मर्डर का महज 06 घंटे में किया खुलासा अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी  द्वारा घटना के त्वरित अनावरण के लिए दिए थे सख्त आदेश।

???? भाई ही निकला भाई का कातिल
???? किशोर बना घटना के खुलासे में पुलिस का बड़ा मददग़ार
???? पारिवारिक क्लेश बना नदीम की हत्या की वजह।
???? पिता, पुत्र सहित माँ हत्या के जुर्म में गिरफ्तार

दिनांक 21/12/23 को कोतवाली जसपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई के चाँद पेन्टर वाली गली अमृतपुर पट्टी में नदीम पुत्र हबीब निवासी थाना जसपुर उम्र 26 वर्ष ने चाकू से अपना गला रेतकर आत्महत्या कर ली है उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसपुर आशुतोष कुमार सिहं मय फोर्स के मौके पर पहुँचे जहाँ पर मृतक नदीम का शव कमरे के बैड पर पडा हुआ था घर पर मृतक की माता रेशमा मौजूद थी मतृक की माता रेशमा ने प्रथम पूछताछ में बताया की उसका बेटा नदीम शराब पीने का आदि था और आये दिन घरवालो के साथ झगडा करता था।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

खटीमा-इंस्टाग्राम पर चार बच्चों की माँ की हुई आँखे चार, युवक ने महिला से शारीरिक संबंध बना  अश्लील वीडियो किया वायरल,महिला की तहरीर पर युवक समेत तीन पर हुआ मुकदमा दर्ज।

आज नदीम ने शराब के नशे में छुरी अपनी गर्दन पर रखकर चला दी जिससे उसकी मृत्यू हो गई घटना के बाद से मृतक नदीम के पिता हबीब व भाई नावेद उर्फ बिट्टू घर से फरार हो गये थे, पूछताछ के दौरान एक किशोर द्वारा बताया गया की मृतक द्वारा अपनी माँ के बारे में बहुत ही अभद्र बात बोली गई जिस कारण मृतक के छोटे भाई नावेद और उसके पिता द्वारा छुरी से मृतक का गला काटकर हत्या कर दी गई है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

शत्रु संपत्ति खुर्द-बुर्द करने में दो पीसीएस अधिकारियों सहित 28 लोगों पर विजिलेंस ने किया दर्ज मुकदमा,10 लोकसेवकों के नाम भी आए सामने।

तहरीर के आधार पर कोतवाली जसपुर में मु0 एफ0आई0आऱ0 न0- 509/23 धारा 302 भा0द0वि0 बनाम नावेद आदि पंजीकृत किया गया है। काशीपुर के निर्देशन में हत्या की घटना के अनावरण हेतू टीमो गठन किया गया था । गठित टीमो द्वारा फरार अभियुक्तगणो के रिश्तेदार जान पहचान वाले व अन्य लोगो के घरो पर दबिश दी तथा अभियुक्तगणो के मोबाईल की लोकेशन व डिटेल निकाली जिस पर दोनो अभियुक्तगणो को आज पूर्वाहान पत्रामपुर फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया गया पूछताछ के दौरान दोनो अभियुक्तो द्वारा अपने जूर्म का इकबाल किया गया ।
अभियुक्तगण की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त छुरी को मृतक के घर से बरामद किया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

सीबीआई ने कमांडेंट, दो दरोगा और तीन बड़े व्यापारियों के खिलाफ लाखों रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप में मुकदमा किया दर्ज।

अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय पेश कर कठोर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-

1- नावेद उर्फ बिट्टू पुत्र हबीब निवासी चाँद पेन्टर वाली गली अमृतपुर पट्टी।
2- हबीब पुत्र साबिर हुसैन निवासी चाँद पेन्टर वाली गली अमृतपुर पट्टी।
3- रेशमा पत्नी हबीब निवासी चाँद पेन्टर वाली गली अमृतपुर पट्टी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

चर्चित नगर पालिका खटीमा के प्रभारी ईओ दीपक शुक्ला को शासन ने इन दो मामलों में फिर जारी किये नोटिस।

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

भाजपा नेता रमेश चंद जोशी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नोडल अधिकारी से मिले मेलाघाट रोड के व्यापारी,पी डब्ल्यू डी द्वारा दुकानों एवं मकान के आगे लाल निशान लगाए जाने भयभीत हैं व्यापारी।