चर्चित नगर पालिका खटीमा के प्रभारी ईओ दीपक शुक्ला को शासन ने इन दो मामलों में फिर जारी किये नोटिस।
नगर पालिका खटीमा हमेशा ही अपनी कार्यप्रणाली के चलते सुर्खियों में बनी रहती है। सामग्रियों की खरीदारी हो या निर्माण कार्यों की गुणवत्ता हो या पर्यावरण मित्रों को दिया जाने वाला भुगतान हो विवादों के चलते हमेशा ही चर्चाओं में बनी रहती है।
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का संज्ञान ना लेना,जीपीएस कूड़ा गाड़ियों की सूचना ना देना नगर पालिका खटीमा के ईओ को पड़ा भारी, शासन ने दोनों मामलों भेजा नोटिस।
खटीमा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायतों का संज्ञान न लेना और कूड़ा गाड़ियों में जीपीएस की गलत सूचना देने पर खटीमा नगर पालिका के प्रभारी अधिशाषी दीपक शुक्ला को दो नोटिस शासन द्वारा जारी हुए हैं।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
महिला जज ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को लिखे पत्र में गंभीर आरोप, लगाई इच्छामृत्यु की गुहार।
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की नोडल अधिकारी मुक्ता मिश्रा ने खटीमा नगर पालिका के ईओ दीपक शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।इसमें 25 नवंबर 2023 को आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में अधिशाषी अधिकारी के प्रतिभाग नही किया।समीक्षा के दौरान पाया गया 2021 में एक और 97 शिकायतें 36 दिनों से लंबित है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
शहरी विकास निदेशालय के अपर निदेशक डॉ ललित नारायण मिश्र ने तीन दिन के भीतर जवाब मांगते हुए कहा है कि निकायों में ठोस अपशिष्ट के डोर टू डोर संग्रहण के लिए उपलब्ध गाड़ियों एवं जीपीएस युक्त वाहनों से सम्बंधित प्रेषित सूचना का विश्लेषण किया लेकिन खेद का विषय है कि निकाय की सूचना अभी तक प्रेषित नही की गई ना ही गूगलशीट में अधतन की गई है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa