चर्चित नगर पालिका खटीमा के प्रभारी ईओ दीपक शुक्ला को शासन ने इन दो मामलों में फिर जारी किये नोटिस।

चर्चित नगर पालिका खटीमा के प्रभारी ईओ दीपक शुक्ला को शासन ने इन दो मामलों में फिर जारी किये नोटिस।

नगर पालिका खटीमा हमेशा ही अपनी कार्यप्रणाली के चलते सुर्खियों में बनी रहती है। सामग्रियों की खरीदारी हो या निर्माण कार्यों की गुणवत्ता हो या पर्यावरण मित्रों को दिया जाने वाला भुगतान हो विवादों के चलते हमेशा ही चर्चाओं में बनी रहती है।

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का संज्ञान ना लेना,जीपीएस कूड़ा गाड़ियों की सूचना ना देना नगर पालिका खटीमा के ईओ को पड़ा भारी, शासन ने दोनों मामलों भेजा नोटिस।

खटीमा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायतों का संज्ञान न लेना और कूड़ा गाड़ियों में जीपीएस की गलत सूचना देने पर खटीमा नगर पालिका के प्रभारी अधिशाषी दीपक शुक्ला को दो नोटिस शासन द्वारा जारी हुए हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/14647

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की नोडल अधिकारी मुक्ता मिश्रा ने खटीमा नगर पालिका के ईओ दीपक शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।इसमें 25 नवंबर 2023 को आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में अधिशाषी अधिकारी के प्रतिभाग नही किया।समीक्षा के दौरान पाया गया 2021 में एक और 97 शिकायतें 36 दिनों से लंबित है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/14360

शहरी विकास निदेशालय के अपर निदेशक डॉ ललित नारायण मिश्र ने तीन दिन के भीतर जवाब मांगते हुए कहा है कि निकायों में ठोस अपशिष्ट के डोर टू डोर संग्रहण के लिए उपलब्ध गाड़ियों एवं जीपीएस युक्त वाहनों से सम्बंधित प्रेषित सूचना का विश्लेषण किया लेकिन खेद का विषय है कि निकाय की सूचना अभी तक प्रेषित नही की गई ना ही गूगलशीट में अधतन की गई है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/14651

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

अपात्र लोगों के आधार और वोटर आईडी बनाए या दिए बिजली-पानी कनेक्शन, बर्खास्त होंगे कर्मचारी,चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री धामी