हल्द्वानी :बाल संप्रेक्षण गृह की नाबालिग से दुष्कर्म ,दो महिला कर्मचारियों पर मुकदमा हुआ दर्ज।
बाल कल्याण समिति के सदस्य की तहरीर पर पुलिस ने की कार्रवाई, संरक्षण गृह से नाबालिग को बाहर लेकर जातीं थीं आरोपी नामजद महिलाएं।
हल्द्वानी ( नैनीताल) :-उत्तराखंड में जनपद नैनीताल के हल्द्वानी से बेहद शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आ रही है। वारदात की जानकारी देने से पहले आपको यहां बताते चलें बीते दिनों एक दृष्टि बाधित संस्थान में भी बालिकाओं के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था अब हल्द्वानी शहर में एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें संरक्षण गृह से ले जाकर नाबालिग के साथ शोषण और हैवानियत का कर्मचारियों पर ही मिलीभगत का संगीन आरोप सामने आया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
हल्द्वानी में एक संरक्षण गृह की दो महिला कर्मचारियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म, पॉक्सो सहित कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। दोनों महिला कर्मचारियों पर आरोप है। कि वह संरक्षण गृह में रहने वाली एक 15 साल की नाबालिग को बाहर लेकर जाती थी। बताया जा रहा है कि बाहर नाबालिग से दुष्कर्म किया जाता था।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरूकर दी है। बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य रविंद्र रौतेला ने पुलिस को तहरीर दी। उनके मुताबिक संरक्षण गृह की महिला कर्मचारी दीपा और गंगा वहां रह रही एक नाबालिग को दूसरी जगह लेकर गई थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि उस स्थान पर नाबालिग से दुष्कर्म किया जाता था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों के साथ बाल कल्याण समिति के अधिकारी दंग रह गए। बाल कल्याण समिति के लोगों ने नाबालिग से इस मामले में बात कर पूरी जानकारी जुटाई है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
कोतवाली के रात्रि अधिकारी अंकुर सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर दोनों महिला कर्मचारियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 228 और 376 सहित 3/4 पॉक्सो व 16/17 पॉक्सो के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। रात्रि अधिकारी ने बताया कि दोनों महिलाएं संरक्षण गृह की कर्मचारी हैं। मामले की जांच एसआई ज्योति कोरंगा को सौंपी गई है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
वही इस मामले में डी एम वंदना सिंह ने बताया की किशोरी के बयानों को दर्ज कराया गया है और पुलिस बारीकी से मामले की इन्वेस्टीगेशन कर रही है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
हल्द्वानी में एक के बाद एक बच्चों के संरक्षण का दावा करने वाले संगठनों के संरक्षण गृहों में बच्चियों के साथ यौन दुराचार की लगातार घटनाएं सामने आना बेहद शर्मनाक और चिंतनीय है। इस तरह घटनाओं की पुनरावृत्ति ने पुलिस प्रशासन के संरक्षण गृहों में बच्चों की सुरक्षा करने के दावों की भी पोल खोल दी है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
भाकपा माले के नैनीताल जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह बात कही। उन्होंने कहा कि, नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड (नैब) संस्था हल्द्वानी के संचालक द्वारा दृष्टि बाधित बच्चियों के यौन शोषण की घटनाओं के खुलासे को अभी छह महीने भी नहीं बीते हैं कि हल्द्वानी में बाल संप्रेक्षण गृह में दुराचार की घटना सामने आ गई है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa