भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संयुक्त टीम द्वारा नो मैंस लैंड तथा सीमा पर स्थित पिलरों का किया निरीक्षण
खटीमा। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा मेलाघाट क्षेत्र में संयुक्त टीम द्वारा नो मैंस लैंड तथा सीमा पर स्थित पिलरों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
खटीमा तहसीलदार हिमांशु जोशी के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम, सशस्त्र सीमा बल, पुलिस विभाग, वन विभाग, सिंचाई विभाग व लोक निर्माण विभाग द्वारा सीमा पर स्थित पिलरों एवं नोमेंस लैंड का संयुक्त रूप से निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
यूपी-उत्तराखंड के सीमा पर स्थित पिलर संख्या 17/796 से लेकर 798 तक लगभग 10 किलोमीटर पैदल भ्रमण कर सीमा का निरीक्षण कर जानकारी ली गई। इस दौरान सीमा के नोमेंस लैंड पर नेपाल की तरफ से अतिक्रमण होना पाया गया। जिसकी संयुक्त टीम द्वारा जानकारी जुटा ली गई है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
तहसीलदार जोशी ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पिलरों एवं नोमेंस लैंड का निरीक्षण संयुक्त रूप से किया गया है। लगभग 10 किलोमीटर पैदल भ्रमण कर सीमा क्षेत्र के कई पिलरों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि नोमेंस लैंड पर नेपाल की तरफ से अतिक्रमण होना पाया गया है, जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी जाएगी। शेष बचे सीमा क्षेत्र का निरीक्षण अगले चरण में किया जाएगा।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
इस दौरान नायब तहसीलदार नरेंद्र गहतोड़ी, राजस्व निरीक्षक राजकुमार, राजस्व उप निरीक्षक अनिल कुमार, राजस्व उप निरीक्षक कुलवीर सिंह, सिंचाई विभाग के यशपाल, लोनिवि से प्रकाश, एलआईयू से बीसी भट्ट, थाना झनकईया से उप निरीक्षक मनोज देव, कीर्ति भट्ट, सशस्त्र सीमा बल सहायक कमांडेंट रामचंद्र सिंह व सहायक कमांडेंट ललित मोहन डोबाल आदि मौजूद थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
भारत-नेपाल सीमा पर पिलर का निरीक्षण करते अधिकारी।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa