उत्तराखंड -सिलक्यारा टनल में ड्रिलिंग का काम अब अंतिम चरण में मुख्यमंत्री धामी उत्तरकाशी रवाना,अगले कुछ घंटे में रूबरू होंगे श्रमिक।
उत्तरकाशी के सिल्क्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन से सुखद ख़बर जल्द…NDRF की टीम सिल्क्यारा टनल के अंदर पहुंची ..किसी समय भी मज़दूरों को बाहर लाया जा सकता है।
रेस्क्यू के बाद जिला अस्पताल ले जाये जाएंगे सभी मज़दूर
जिला अस्पताल में सभी मज़दूरों का होगा मेडिकल चेकअप
रेस्क्यू के बाद CM धामी ज़िला अस्पताल जाएंगे, मज़दूरों से मिल कर हाल-चाल जानेंगे CM
दिवाली के दिन उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग में हुए हादसे में फंसे 41 श्रमिकों को अभी तक बाहर नहीं निकाला जा सका है। रेस्क्यू का आज 11वां दिन है।
सिलक्यारा सुरंग में ड्रिलिंग का काम अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। अभियान के नोडल अधिकारी नीरज खैरवाल ने बताया कि ऑगर मशीन से लगभग 44-45 मीटर ड्रिलिंग पूरी कर ली गई है। अब केवल करीब 20 मीटर की ही ड्रिलिंग शेष बची है। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उम्मीद है कि पाइप सुरंग से अगले दो घंटे में आर पार हो जाएगा।
पाइप सुरंग से अगले दो घंटे में आर पार हो सकता है। सभी मजदूरों को बाहर निकालकर सीधे चिन्यालीसौड़ ले जाने की तैयारी, सीएम धामी चिन्यालीसौड़ में मजदूरों से मिलेंगे।एनडी आरएफ ने भी बचाव की ब्रीफिंग शुरू की, टनल के बाहर प्राथमिक उपचार की तैयारी तेज, टनल के बाहर बनाये गए अस्थायी अस्पताल मे आठ बेड लगाए गएहैं। यहां हादसे वाली जगह से करीब चार किलोमीटर दूर हेलिपैड।
श्रमिकों को एयरलिफ्ट करके एम्स ले जाया जा सकता है।उत्तरकाशी जिला अस्पताल में भी 45 बेड अलग से रिजर्व कर दिए गए। रेस्क्यू अभियान के लिए बनाई जा रही एस्केप टनल श्रमिकों तक पहुंचने वाली है। श्रमिकों को रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाने के लिए 25 एंबुलेंस हादसे वाली जगह मौजूद। 20 एम्बुलेंस देहरादून से उत्तरकाशी के लिए शाम करीब 4:00 बजे रवाना हुई, जो उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ पहुंचने वाली है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून से उत्तरकाशी के लिए रवाना हो गए हैं। वे रात में उत्तरकाशी-यमनोत्री मार्ग पर स्थित सिल्कयारा टनल में चल रहे राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंतनगर से देहरादून लौटने के उपरांत सिल्कयारा टनल में चल रहे ऑपरेशन रेस्क्यू की प्रगति की समीक्षा हेतु उत्तरकाशी के लिए प्रस्थान किया। उत्तरकाशी में ही करेंगे रात्रि विश्राम। फंसे हुए श्रमिकों के शीघ्र रेस्क्यू को लेकर मुख्यमंत्री धामी आशान्वित।
सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के संबंध में बुधवार को 4:15 pm में अस्थाई मीडिया सेंटर, सिलक्यारा में प्रेस ब्रीफिंग की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार एवं उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्याधिकारी भास्कर खुल्बे ने बताया कि ऑगर मशीन से पुनः ड्रिलिंग शुरू करते हुए कुल 39 मीटर से अतिरिक्त 6 मीटर, इस प्रकार कुल 45 मीटर तक ड्रिलिंग पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा आने वाला समय और अधिक महत्वपूर्ण है। अगले फेज को ड्रिलिंग शुरू कर ली गई है। इस दौरान एम.डी (एनएचआईडीसीएल ) महमूद अहमद, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी मौजूद रहे।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa