Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

आबकारी विभाग ने छापामार कर पकड़ी अवैध शराब की फैक्टरी,भारी मात्रा में गुलाब ब्रांड की शराब, खाली बोतलें, ढक्कन और उत्तराखंड सरकार के रैपर बरामद,आरोपी हुआ फरार।

आबकारी विभाग ने छापामार कर पकड़ी अवैध शराब की फैक्टरी,भारी मात्रा में गुलाब ब्रांड की शराब, खाली बोतलें, ढक्कन और उत्तराखंड सरकार के रैपर बरामद,आरोपी हुआ फरार।

रुद्रपुर (उधम सिंह नगर) –धर्मपुर गांव में द्वारिका इंक्लेव में आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारकर अवैध शराब बनाने की फैक्टरी पकड़ी है। टीम ने चार ताले तोड़े। यहां भारी मात्रा में गुलाब ब्रांड की शराब, खाली बोतलें, ढक्कन और रैपर बरामद हुए हैं। शराब निर्माण करने वाला विशाल मंडल निवासी लालकुआ मौके से फरार हो गया।

अवैध शराब की धरपकड़ एवं रोकथाम हेतु आबकारी आयुक्त, उत्तराखण्ड, देहरादून तथा जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर द्वारा प्रदत्त निर्देषों के क्रम में आज दिनांक 22.11.2023 को श्री अशोक मिश्रा, जिला आबकारी अधिकारी, ऊधमसिंह नगर के नेतृत्व में आबकारी विभाग ऊधमसिंह नगर, जिला आबकारी प्रवर्तन इकाई तथा कुमायूॅ मण्डल, प्रवर्तन इकाई की संयुक्त टीम द्वारा रुद्रपुर क्षेत्र के भूरारानी स्थित एक घर पर दविश दी।

यह खबर भी पढ़िये।????????????????

नानकमत्ता-प्रेमिका को ज्वैलरी गिफ्ट देने को मिल के मुनीम ने राइस मिल से उड़ाए थे11 लाख,पुलिस ने जेवरात और नगदी समेत मुनीम व उसकी पिथौरागढ़ निवासी प्रेमिका को किया गिरफ्तार।

इससे पूर्व मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी थी कि लालकुआं क्षेत्र का रहने वाला विकास मण्डल आज कल भूरारानी क्षेत्र में गतिविधि कर रहा है। मुखबिर द्वारा बताया गया है कि आज वह भूरारानी क्षेत्र में आने वाला है। टीम द्वारा उसकी सूरागसी लगायी गयी, तो वह अपनी ऑल्टो कार यू0के0-04 8229 में आता हुआ टीम को दिखाई दिया। विकास मण्डल को आबकारी विभाग द्वारा पूर्व के वर्षों में भी नकली षराब की फैक्ट्री के साथ पकड़ा था। टीम द्वारा उसकी कार का पीछा करने पर वह भूरारानी रोड़ में धर्मपुर के पास द्वारका इन्क्लेव फेज-1 कालौनी में घुस गया। टीम द्वारा कालौनी में उसकी खोजबीन की जाने लगी तो वह एक घर को बन्द कर ऑल्टो कार से जाता हुआ दिखाई दिया। टीम द्वारा उसको रोकने का इशारा किया गया तो वह टीम को पहचान कर गाडी तेज भगाकर ले गया।                        ।

यह खबर भी पढ़िये।????????????????

सीमान्त खटीमा में कच्ची शराब ????का कारोबार चरम पर गांव गांव में हो रही होम डिलीवरी, आबकारी विभाग मौन ????????तो आखिर✍️ जिम्मेदार कौन ?

जिस घर से वह निकला था, उस घर की टीम द्वारा घेराबन्दी की गयी तथा पडोसी गवाहनों को बुलाकर घर का ताला तोडकर उनके समक्ष तलाशी ली गयी तो घर के अन्दर नकली शराब गुलाब ब्राण्ड बनती हुयी पायी गयी। आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि द्वारिका इंक्लेव में विशाल मंडल ने एक कोठी किराए पर ले रखी है, जहां अवैध शराब का कारोबार हो रहा है। सूचना पर आबकारी टीम मौके पर पहुंची तो विशाल ताला लगा कर भाग खड़ा हुआ। जिस पर आबकारी टीम ने एसओजी को सूचना दी और मकान का ताला तोड़कर देखा तो अंदर शराब का जखीरा बरामद हुआ। यहां शराब के पव्वे गत्तों में मिले। साथ ही बड़े ड्रम खाली बोतलें, ढक्कन, उत्तराखंड सरकार के रैपर बरामद हुए।   

यह खबर भी पढ़िये।????????????????

गेस्ट हाउस में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने छापेमारी कर , चार महिलाओं सहित सात लोगों को किया गिरफ्तार।

यह मकान मध्य प्रदेश के एक व्यक्ति का है, जिन्होंने विशाल मंडल को किराए पर दे रखा है। विशाल पहले भी अवैध शराब में गिरफ्तार हो चुका है।मोहल्ले के तमाम लोग यहां एकत्र हो गए। उनका कहना था कि गाड़ी अंदर तक जाती थी, और उसमें पेटियां भर कर जाती थी। दुर्गंध से लोग परेशान थे। वह मकान मालिक से शिकायत भी कर चुके थे।

यह खबर भी पढ़िये।????????????????

कार्यवाही -वन विभाग ने खैर के गिल्टों से भरे पकड़ें गये कैंटर वाहन मामले में दो कर्मचारियों पर की कार्यवाही, वन दरोगा प्रवेश राणा को किया निलंबित।

टीम को इस घर से निम्न मात्रा में शराब और शराब बनाने के उपकरण मिले।
01-तैयार गुलाब ब्राण्ड के पव्वे- 34 पेटी (1632 पव्वे)

02-स्प्रिट-80 लीटर

03-इसेन्स-40 लीटर

04-तैयार देशी
शराब-120 लीटर।

05-बाजपुर देशी मदिरा के लेबिल-11680

06-देशी मदिरा के होलोग्राम-2600

07-एल्कोहल मीटर-01

08-थर्मामीटर-01

09-पिलखली डिस्टलरी के ढक्कन-3000

10-बाजपुर डिस्टलरी के ढक्कन-2000

11-वासर-200

यह खबर भी पढ़िये।????????????????

हाईकोर्ट में खटीमा निवासी शैलेन्द्र वर्मा की याचिका पर खटीमा के एक निजी स्कूल द्वारा अभिभावकों के उत्पीड़न मामले में CBSE सचिव को दिए ये आदेश।

12-मोहर तारीख वाली-01

13-वित्तीय वर्श की मोहर-01

14-केरोमल-लगभग आधा लीटर

15-कलर- आधा लीटर

16-गौद की सीसी-03

17-कैमलिन गौद-02

18-स्टेम्प पैड-02

19-कैची-01

20-टैप-03 पीस

21-मिक्सर मशीन के साथ- 05

22-वाटर फिल्टर-01

23-खाली बारदाना-450 पव्वे।

24-गत्ते मय सैपरेटर-14 बन्डल।

यह खबर भी पढ़िये।????????????????

दुस्साहस- खटीमा मुख्य बाजार में सड़क पर जाम खुलवाने को कहना दो युवकों पड़ा महंगा, हुआ जानलेवा हमला, पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज।

अभियुक्त विकास मण्डल पुत्र विरेन्द्र मण्डल वार्ड न0-04 आजाद नगर डौलीरेन्ज लालकुआ के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ कर दी गयी है।

कार्यवाही के दौरान टीम में महेन्द्र सिंह बिश्ट, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 रूद्रपुर तथा सोनू सिंह, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 काषीपुर अतिरिक्त प्रभार जनपदीय प्रवर्तन, ऊधमसिंह नगर के साथ अन्य आबकारी कार्मिक शामिल रहे।

यह खबर भी पढ़िये।????????????????

Nainital- लखनऊ से आए पर्यटकों से पुलिस ने मांगे कागज तो पर्यटक देने लगे धमकी_ BJP की सरकार है “मेरा बाप… विधायक है”  ???????? देखिये वीडियो।

 

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]