उत्तराखंड- सूचना का अधिकार अधिनियम आरटीआई कार्यालय से RTI से सामने आया राजस्व का लेखा-जोखा,पढ़िये 23 सालों में क्या हैं रिकवरी और निस्तारण के आंकड़े।

उत्तराखंड- सूचना का अधिकार अधिनियम आरटीआई कार्यालय से RTI से सामने आया राजस्व का लेखा-जोखा,पढ़िये 23 सालों में क्या हैं रिकवरी और निस्तारण के आंकड़े।

देहरादून ( उत्तराखंड) सूचना का अधिकार अधिनियम (आर.टी.आई.)कार्यालय से ली गई एक सूचना में जानकारी मिली है कि शिकायतों और अपीलों से अबतक विभाग को कुल दो करोड़ इकसठ लाख तिहत्तर हजार आठ सौ पिचासी(₹2,61,73,885/=)रुपये राज्य को प्राप्त हुए जबकि अभी ₹96,45,565/=की रिकवरी होनी बांकी है। इसके अलावा बीते 22 से 23 वर्षों में 38,406 अपीलों में से कुल 36,599 का ही निस्तारण हुआ है और 15,300 शिकायतों में से 15,071 का निस्तारण हो सका है।

यह खबर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/13522

नैनीताल जिले में हल्द्वानी निवासी आर.टी.आई.कार्यकर्ता हेमन्त गौनिया ने सूचना कार्यालय से उनकी ही जानकारी मांग ली। उन्होंने राज्य बनने से लेकर अबतक उत्तराखंड सूचना आयोग में कितनी अपीलें दर्ज हुई उनकी जानकारी वर्षवार मांगी, राज्य बनने से लेकर अबतक कितनी अपीलों का निपटारा हुआ व कितनी अपीलों पर जुर्माना लगाया और जुर्माने की राशी शासन के किस हैड पर जमा की गई, राज्य निर्माण के बाद सूचना आयुक्तों ने कितने आर.टी.आई.कार्यकर्ताओं के साथ सूचना अधिकार के लिए जागरूक कार्यक्रम चलाए और उसमें कितना सरकारी धन खर्च हुआ, उत्तराखंड निर्माण के बाद सूचना एक्ट को शासन से कितना बजट मिला, कितना खर्च हुआ और कितना शेष रहा जैसी जानकारियां मांगी।

यह खबर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/13710

लोक सूचना आयुक्त हीरा रावत ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य बनने से अबतक 1812 अपील और 83 शिकायतों में जुर्माना लगाया गया। इससे, शिकायतों में ₹6,49,250/= और अपीलों से ₹2,55,24,635/= की सरकार को धनराशि प्राप्त हुई। सूचना विभाग 14 शिकायत और 778 अपीलों से अभीतक ₹96,45,565/=की रिकवरी नहीं कर सका है। ये भी कहा गया है कि राज्य बनने से अबतक सूचना के अधिकार के लिए आर.टी.आई.कार्यकर्ताओं को जागरूक करने के लिए कोई कार्यक्रम चलाए ही नहीं गए हैं। रावत ने बताया कि कुछ अस्पष्ट जानकारियों का जवाब नहीं दिया जा सकता है।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती नैनीताल

यह खबर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/13768

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

राजनीति: डेढ़ साल बाद देहरादून पहुंची उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस की नई टीम जल्द होगी तैयारी, कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक हर जिले में कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे, आगे की रणनीति पर चर्चा।

नैनीताल जिपं अध्यक्ष चुनाव विवाद:निर्वाचन आयोग के जवाब से संतुष्त नहीं हुआ हाईकोर्ट, बिना अनुमति वोट न डालने वाले 5 पंचायत सदस्यों पर क्या हुई कार्रवाई, चुनाव आयोग से मांगा शपथपत्र, अधिकारियों की कार्यशैली पर उठे सवाल।

उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री धामी ने किया दौरा, स्यानाचट्टी में पीड़ितों से की मुलाकात, प्रभावितों को हर संभव सहायता दिए जाने का दिया आश्वाशन, लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं सीएम।