अमेरिका में नौकरी देने का झांसा देकर ऑनलाइन ठग लिये 8.50 लाख,पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी व आईटी एक्ट में मुकदमा किया दर्ज।
खटीमा । अमेरिका में नौकरी देने का झांसा देकर आठ लाख पचास हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामले प्रकाश में आया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की। बिल्हैरी (महतगांव) चकरपुर निवासी पंकज कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कहा कि माह जुलाई में अज्ञात व्यक्ति का फोन पर उसे अमेरिका में नौकरी दिलाने की बात कही।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
पूछताछ करने पर उसके खुद को क्रक्स रिंग वैल ऑइल एण्ड गैस कंपनी अमेरिका का एचआर बताया। जब उसने कम्पनी के बारे में ऑनलाइन चेक करने पर जानकारी सही पायी गई तो उसे विश्वास हो गया। उसने अज्ञात व्यक्ति द्वारा मांगी गई जानकारी जैसे पासपोर्ट, आधार कार्ड, फोटो इत्यादि।मेल आईडी पर भेजे गये। उस अज्ञात व्यक्ति ने उसे वीएफएस ऑफिस मुंबई में संपर्क करने को कहा।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
वही मामले में पीड़ित ने बताया कि 25 जुलाई 2023 से 25 अगस्त 2023 तक कुल 8,50,000 रुपये की धनराशि भेजी गई। उक्त घटना के संबंध में उसके द्वारा एक सितम्बर को ऑनलाईन भी शिकायत दर्ज की गई थी। जिसका शिकायत संख्या 23509230006026 है। जिसके संबंध में उसके पास रुद्रपुर साइबर थाने से कॉल आया था। उन्होंने धोखाधड़ी की सारी जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करते हुए 21 अक्टूबर 2023 को रिपोर्ट खटीमा प्रेषित कर दी। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa