लायंस क्लब खटीमा सेवा ने वर्ड डायबिटीज डे पर नागरिक चिकित्सालय पहुंचकर मरीजों को मधुमेह के प्रति जागरूक किया।

लायंस क्लब खटीमा सेवा ने वर्ड डायबिटीज डे पर नागरिक चिकित्सालय पहुंचकर मरीजों को मधुमेह के प्रति जागरूक किया।

खटीमा(उधम सिंह नगर)- वर्ड डायबिटीज डे पर लायंस क्लब खटीमा सेवा ने नागरिक चिकित्सालय पहुंचकर मरीजों को मधुमेह के प्रति जागरूक किया।संस्था अध्यक्ष जितेंद्र पारुथी के नेतृत्व में संस्था सदस्य व पदाधिकारियों ने नागरिक अस्पताल पहुंच अपने कार्यक्रम की शुरुवात की।नागरिक अस्पताल के डॉक्टर अकलीम ने इस मौके पर मरीजों को इस जानलेवा बीमारी के लक्षण गिनाते हुए जीवन शैली में सुधार की सलाह दी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/12926

डॉक्टर अक्लीम ने बताया कि लगातार भूख लगना, अचानक वजन कम होना,चिड़चिड़ापन और बार बार लघुशंका इस बीमारी के मुख्य लक्षण हैं।क्लब सदस्यों ने भी मरीजों को इस साइलेंट किलर बीमारी से बचने के लिए कई जानकारी दी। यहां क्लब अध्यक्ष जितेंद्र पारुथी, इन्द्र गोस्वामी, प्रीति राणा,सुरभि रोहिला और सादगी भटनागर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/12907

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखण्ड एसटीएफ एंव ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने नकली दवा गिरोह का किया भंडाफोड, भारी मात्रा में टैबलेट्स और कच्चा माल बरामद, कई राज्यों तक फैला नकली दवाओं का कारोबार, मामले में तीन गिरफ्तार।

जानलेवा थप्पड़: आत्महत्या या क्या; बीजेपी नेता के बेटे की मौत से बवाल, स्थानीय लोगों ने किया धरना प्रदर्शन,विधायक और मेयर समेत कई नेता पहुचे धरने में,चौकी प्रभारी और कांस्टेबल लाइन हाजिर, पुलिस बोली- नशेड़ी था