भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी परिवार के संग पहुचे उत्तराखंड, कैंची धाम के दर्शन कर अपने पैतृक गांव अल्मोड़ा को होंगे रवाना।
क्रिकेटर व इंडिया टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, पत्नी साक्षी व बेटी संग उत्तराखंड के पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। उनके साथ उनके कई दोस्त भी पहुंचे। इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी एयरपोर्ट में लगभग आधा घंटा रुके।
नैनीताल ( उत्तराखंड )मंगलवार को सुबह 11:50 बजे इंडिगो एयर की फ्लाइट से क्रिकेटर व इंडिया टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, पत्नी साक्षी व बेटी संग पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। उनके साथ उनके कई दोस्त भी पहुंचे। महेंद्र सिंह धोनी एयरपोर्ट में लगभग आधा घंटा रुके। इस दौरान धोनी ने कर्मियों के साथ फोटो भी खिंचवाई।इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी, पत्नी साक्षी व बेटी और दोस्तों के साथ एक ऑडी व पांच फॉर्च्यूनर में सवार होकर नैनीताल के लिए रवाना हो गए।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
जानकारी के मुताबिक, पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी पत्नी साक्षी, बेटी जीवा और कुछ खास दोस्तों के साथ मंगलवार सुबह इंडिगो की फ्लाइट से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे. उन्होंने परिवार के साथ एयरपोर्ट पर करीब आधा घंटे का समय बिताया. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट स्टाफ के साथ फोटो भी खिंचवाई।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
इसके बाद सभी कार से नैनीताल स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा श्री नीब करौरी महाराज (कैंची धाम) के दर्शन के लिए नैनीताल पहुंचे. लेकिन धाम में भक्तों की भीड़ को देखते हुए धोनी परिवार अन्य दोस्तों के साथ वापस नैनीताल स्थित मेस आर्मी गेस्ट हाउस में आकर रुके हैं।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
धोनी परिवार के नैनीताल में होने की जानकारी पत्नी साक्षी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टेटस के जरिए भी दी है. साक्षी ने स्टेटस में नैनीताल की खूबसूरत वादियों की फोटो लगाकर तारीफ की है. वहीं, फोटो में उन्होंने बर्थडे वीक का जिक्र भी किया है. सूत्रों का कहना है एमएस धोनी ने पत्नी साक्षी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए सरप्राइज भी तैयार किया है. साक्षी का जन्मदिन 19 नवंबर को है. ऐसे में धोनी परिवार साक्षी का जन्मदिन उत्तराखंड में ही मना सकता है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
एयरपोर्ट कर्मियों के अनुसार, यह सभी लोग छुट्टियां मनाने के लिए उत्तराखंड के कुमाऊं पहुंचे हैं। 20 नवंबर को इंडिगो की फ्लाइट से ही इन सभी लोगों का दिल्ली जाने का टिकट बुक है। उन्होंने बताया कि इस दौरान धोनी अपने पैतृक गांव अल्मोड़ा भी जाएंगे। साथ ही भीमताल व रामगढ़ जाने का भी उनका कार्यक्रम है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa