Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

पुलभट्टा क्षेत्र में 608 ग्राम अवैध स्मैक व मोटरसाइकिल सहित 01 अभियुक्त पुलिस को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

पुलभट्टा क्षेत्र में 608 ग्राम अवैध स्मैक व मोटरसाइकिल सहित 01 अभियुक्त पुलिस को पुलिस ने किया गिरफ्तार।


थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा धनतेरस/दीपावली पर्व के दृष्टिगत ग्राम अंजनिया मे भूमिया देवता मंदिर के पास तिराहा पर दिनांक 10-11-2023 को देर रात्रि सघन चेकिग अभियान चलाया गया इस दौरान उ0प्र0 नवडाडीं की ओर से आर रही मो0सा0 हीरो स्पेन्डर नंबर UP25 DS 1085  से 01 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर अपनी मो0सा0 वापस मोडकर वीर शिवा स्कूल को जाने वाले कच्चे रास्ते से भागने का प्रयास करने लगा जिसे अंजनिया भूमिया देवता मंदिर के पास पुलिया तिराहा पर ही घेर कर पकड लिया ।  यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

डॉयल 112 पर झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करना पड़ा महंगा, पुलिस ने व्यक्ति के विरुद्ध धारा- 83 पुलिस अधिनियम में  10 हजार रुपये का किया चालान।

पूछताछ मे इसने अपना नाम फईम खान पुत्र तस्लीम खान उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड न08 मीर खां बाबन नगर थाना मीरगंज जिला बरेली उ0प्र0 बताया पकडे गये व्यक्ति ने अपने पास स्मैक होना बताया जिस पर क्षेत्राधिकारी सितारंगज ओमप्रकाश द्वारा मौके पर आकर गिरप्तार अभि0 की तलाशी ली तो अभि0 के कब्जे से 608 ग्राम अवैध स्मैक (कीमत करीब 60 लाख 80 हजार रूपये) व एक मोबाईल फोन व 1150 रू0 बरामद हुए ।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

हाईकोर्ट में खटीमा निवासी शैलेन्द्र वर्मा की याचिका पर खटीमा के एक निजी स्कूल द्वारा अभिभावकों के उत्पीड़न मामले में CBSE सचिव को दिए ये आदेश।

पूछताछ में पकडे गये अभि0 ने बताया कि वह फतेहगंज पश्चिम बरेली से यह स्मैक रेशमा पत्नी अजहर मूल निवासी अल्ली खां काशीपुर हाल निवासी फतेहगंज पश्चिम से लेकर आया हूँ, रेशमा आजकल फतेहगंज पश्चिम के कुख्यात स्मैक तस्कर रिफाकत के साथ लिव इन मे रह रही है यह स्मैक मुझे सिरौलीकला क्षेत्र मे शाहनवाज उर्फ मामू को देनी थी जिसके बारे मे सिरौलीकलां पहुंचने पर रेशमा मुझे बताती गिरफ्तार अभियुक्त व अपराध के दुष्प्रेरण में संलिप्त वांछित अभियुक्ता रेशमा के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में बरामदगी के आधार पर FIR NO- 250/2023 धारा 8/21//29/60 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु मान० न्यायालय पेश किया जा रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामदा स्मैक की कीमत लगभग 60 लाख 80 हजार रूपये रुपये आकी गयी है। नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा ।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

नानकमत्ता: हथियारों से लैस नकाबपोशों ने नानकसागर जलाशय के वाटर स्पोर्ट्स स्थल पर मोटर बोटों को लगाई आग।

गिरफ्तार अभियुक्त-

फईम खान पुत्र तस्लीम खान निवासी वार्ड न08 मीर खां बाबन नगर थाना मीरगंज जिला बरेली उ0प्र0
वांछित अभियुक्ता
रेशमा पत्नी अजहर मूल निवासी अल्ली खां काशीपुर हाल निवासी फतेहगंज पश्चिम बरेली उ0प्र0।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने पार्किंग टेंडर विस्तार घोटाले में तत्कालीन एसई, दो एक्सईएन, राजस्व अफसर, ठेकेदार समेत आठ के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा।

बरामदगी:-

लगभग 608 ग्राम अवैध स्मैक कीमत करीब 60 लाख 80 हजार रुपये,01 अद्द मोबाईल फोन व 1150 रू0 नगद,मो0सा0 न0 हीरो स्पेन्डर नंबर UP25DS1085

अपराधिक इतिहास

अभियुक्त फईम के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।अभियुक्ता रेशमा के विरूद्ध थाना टनकपुर थाना काशीपुर,थाना जसपुर,मे NDPS ACT करीब 2 दर्जन अभियोग दर्ज है ।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

खटीमा निवासी भारतीय सेना के जवान कपिल पोखरिया ने राष्ट्रीय खेल गोवा में बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत उत्तराखंड का नाम किया रोशन।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण देने सम्बन्धी विधेयक को हाईकोर्ट में दी गई चुनौती । हाईकोर्ट ने 6 हफ्ते में मांगा सरकार से जबाव,विधेयक को चुनौती देती जनहित याचिका पर सुनवाई।

जल जीवन मिशन योजना में यहां पहाड़ के 22 गांवों तक पानी पहुंचाने में 10 करोड़ के फर्जी भुगतान का आरोप, 1730 मी0 पेयजल लाइन की पड़ताल में  800 मीटर पाइप लाइन मिली गायब,पूर्व में कई इंजीनियर हुए निलंबित।