खटीमा महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर एक बार फिर एनएसयूआई का कब्जा,रोहित कुमार गंगवार ने एबीवीपी के अशर्फी लाल को 395 मतों हराया।
खटीमा(उधम सिंह नगर) – हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय खटीमा में छात्र संघ चुनाव में
अध्यक्ष पद पर एक बार फिर एनएसयूआई का कब्जा
रोहित कुमार गंगवार ने एबीवीपी के अशर्फी लाल को 395 मतों
खटीमा डिग्री कॉलेज चुनाव में छात्र संघ अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई का कब्जा,रोहित गंगवार ने एबीवीपी के अशर्फी को दी मात।
एनएसयूआई समर्थको में खुशी की लहर
कॉलेज गेट में आतिशबाजी हुई शुरू,
लगातार दूसरी बार डिग्री कॉलेज खटीमा में दीपक मुडेला व उसकी टीम ने एनएसयूआई को दिलाया अध्यक्ष पद
महासचिव पद पर निर्दलीय प्रत्याशी अर्पित कलोनी हुए विजय,
एनएसयूआई के आदित्य वर्मा को 59 वोटो से दी शिकस्त
कोषाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई प्रत्याशी परवेज अख्तर हुए विजय,
एबीवीपी प्रत्यासी निकिता शाही को 106 मतों से दी शिकस्त।
खटीमा डिग्री कॉलेज चुनाव में छात्र संघ अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई का कब्जा,रोहित गंगवार ने एबीवीपी के अशर्फी को दी मात।
छात्र संघ उपाध्यक्ष बन शुभम पटवा ने बचाई एबीवीपी की लाज।
मतदान में 2851छात्र छात्राओं में कुल 1426 छात्र छात्राओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।कुल 11 प्रत्यासी जहां छात्र संघ के विभिन्न पदों को लेकर मैदान में है।वही उपसचिव पद पर कशिश राणा निर्विरोध निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी है।
खटीमा महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में एक बार फिर एनएसयूआई ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्यासी को हरा अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमाया है। अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के प्रत्याशी रोहित कुमार गंगवार ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी अशर्फी लाल को 383 मतों के भारी अंतर से मात दी।जबकि उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के शुभम पटवा ने जीत दर्ज कर एबीवीपी छात्र संगठन की साख बचाने का काम किया है।
P
छात्र संघ चुनाव के अन्य पदों के परिणामों में सचिव पद पर निर्दलीय प्रत्याशी अर्पित कलौनी,छात्र उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई की कमलजीत कौर,कोषाध्यक्ष पद पर परवेज अख्तर,विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पर राहुल कांडपाल विजय हुए।वही संयुक्त सचिव पद पर कशिश राणा निर्विरोध चुनी गई।वही खटीमा महाविद्यालय में हुए छात्र संघ चुनाव में इस बार अध्यक्ष सचिव सहित विभिन्न पदों पर हुए चुनाव में एबीवीपी को लगातार दूसरे वर्ष अध्यक्ष पद की सीट एनएसयूआई से गवानी पड़ी। अध्यक्ष सहित कुल चार पदों पर एनएसयूआई के प्रत्यासियों का कब्जा रहा।लेकिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अधिकृत उपाध्यक्ष पद प्रत्यासी शुभम पटवा ने जीत दर्ज कर एबीवीपी की साख को बचाने का काम किया।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa