भारत विकास परिषद खटीमा द्वारा दिव्यांग सहायतार्थ आयोजित 10 वें तीन दिवसीय दीपावली मेले का हुआ समापन ।
खटीमा। भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित 10वें तीन दिवसीय दीपावली मेले का समापन हो गया। अंतिम दिन मेले का शुभारंभ उपजिलाधिकारी रविन्द्र सिंह बिष्ट, केआईएमटी एमडी कमल बिष्ट, राजेन्द्र कुमार गुप्ता, प्रांतीय अध्यक्ष नरेश कंसल, प्रांतीय महासचिव हरीश जोशी, प्रांतीय संरक्षक हरीश शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष डीके वर्मा, अमित सक्सेना व मेला चेयरमैन अचल शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
आयोजित दीपावली मेले में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के चलते वर्चुअल माध्यम से जुड़कर क्षेत्रवासियों एवं आयोजकों को धन्यवाद दिया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
कार्यक्रम के शुभारम्भ रेनू उपाध्याय ने वन्देमातरम गायन के साथ किया। क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने रामायण, कृष्ण चरित्र, शिव तांडव व डांडिया आदि शानदार प्रस्तुति दी। धूम इण्टर नेशनल डांस ग्रुप व महिला बाल विकास समिति रामनगर के कलाकारों ने देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
मेला कार्यालय में दिव्यांग शिविर के लिए पंजीकरण भी किये गये। मेले में खाने-पीने के स्टाल, हवाई झूले आक्रर्षण का केन्द्र रहे। विशाल गोयल ने लकी ड्रा का कार्यक्रम संचालित किया। जिसमें मोटरसाइकिल, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, मिक्सर व अन्य ईनाम निकाले गए। आयोजक मण्डल ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मेला चेयरमैन अचल शर्मा शाखा अध्यक्ष अमित सक्सेना ने सफल मेले के आयोजन पर सभी लोगां का आभार जताते हुए धन्यवाद किया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
कार्यक्रम का संचालन सचिव हरीश शर्मा एवं भुवन उप्रेती ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान दलजीत खिण्डा, नीरज वर्मा, नीरज कुमार, संजय कपूर, विवेक अग्रवाल, वरुण अग्रवाल, हरप्रीत सिंह, जगदीश पाण्डेय, दीप खर्कवाल, विष्णु शर्मा, स्वाति गोयल, अमृता महल, सुखजीत आदि मौजूद थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa