उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दो दिवसीय दौरे पर पहुचे उत्तराखण्ड,बाबा केदार के किये दर्शन, पुनर्निर्माण कार्यों का भी लिया जायजा।
दो दिवसीय उत्तराखण्ड दौरे पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
आज केदारनाथ दर्शन करने जाएंगे।बाबा केदार के दर्शन कर भगवान बदरी विशाल के द्वार पहुंचे उपराष्ट्रपति धनखड़।
देहरादून-उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दो दिवसीय उत्तराखंड यात्रा पर देहरादून पंहुचे थे। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ भी मौजूद रहीं। जीटीसी हेलीपैड पहुंचने पर उपराष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यहां राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने स्वागत एवं अभिनंदन किया। बाबा केदार के दर्शन के बाद उपराष्ट्रपति बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुंचे।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पत्नी संग केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा के दर्शन किए। उपराष्ट्रपति ने बाबा केदारनाथ का रूद्राभिषेक एवं जलाभिषेक कर की देश की खुशहाली एवं जनकल्याण की कामना की। इस अवसर पर राज्यपाल ले.जन. (से.नि.) गुरमीत सिंह भी उनके साथ रहे। राज्यपाल ने उन्हें केदार पुरी में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों की जानकारी दी।
देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने केदार बाबा के दर्शन किए, दर्शन के बाद केदारनाथ धाम का प्राकृतिक सौन्दर्य देख वह काफी प्रसंन्न नजर आए। इस दौरान उपराष्ट्रपति ने केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत चल रहे निर्माण कार्यो की भी जानकारी ली।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पत्नी संग केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा के दर्शन किए। उपराष्ट्रपति ने बाबा केदारनाथ का रूद्राभिषेक एवं जलाभिषेक कर की देश की खुशहाली एवं जनकल्याण की कामना की। इस अवसर पर राज्यपाल ले.जन. (से.नि.) गुरमीत सिंह भी उनके साथ रहे। राज्यपाल ने उन्हें केदार पुरी में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों की जानकारी दी।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa