खटीमा के लोहिया हेड के गांधी ग्राउंड में बारहवें फुटबॉल महाकुंभ में दूसरे दिन के मैच में खटीमा ने नेपाल को 2-0 से हराया।
नेपाल को हराकर खटीमा अगले चक्र में किया प्रवेश
– शौर्य चक्र विजेता शहीद मनोज सिंह रूमाल की स्मृति फुटबाल महाकुंभ।
खटीमा – शौर्य चक्र विजेता शहीद मनोज सिंह रूमाल की स्मृति में आयोजित बारहवें फुटबाल महाकुंभ के दूसरे मैच में खटीमा ने नेपाल को दो गोल से हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। शहीद मनोज रुमाल की स्मृति में आयोजित 12 वां फुटबाल महाकुंभ के दूसरे दिन खटीमा और नेपाल की टीम के बिछा मुकाबला हुआ।खटीमा की टीम द्वारा जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नेपाल की टीम को 2-0 से हराया।
लोहिया हैड के गांधी ग्राउंड में चल रहे फुटबॉल महाकुंभ के दूसरे दिन का मैच दोपहर 3 बजे से शुरू हुआ। नेपाल और खटीमा की टीमों द्वारा शुरुआत में दोनों ही टीमों के द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया।
खटीमा की द्वारा 2 गोल किए गए जबकि नेपाल की टीम द्वारा कोई गोल नही कर पायी।इस अवसर पर रंदीप पोखरिया, भाजपा जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश राणा ,आयोजक हरीश रुमाल ,दीपक मेहरा,चन्दर थापा, अखिल गुप्ता, रोशन रावत ,मनोज , रोशन रावत,कमल धामी, सूरज, विजय, विशाल सिंह, पवन महर, संदीप धामी, ललित धामी, योगेश भंडारी आदि मौजूद थे।
मैच के दूसरे हाफ में दोनों टीमों के खिलाड़ी गोल करने के कई प्रयास किए। गोलकीपर ने प्रयासों को विफल कर दिया। मैच समाप्ति की सीटी बजते ही खटीमा ने नेपाल को 2-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। मैच में रेफरी की भूमिका कैलाश चंद एवं लाइनमैन की भूमिका विक्की सामंत व मोहित भट्ट ने निभाई।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa