श्री सिध्देश्वर शिव मंदिर रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला मंचन का नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा ने किया शुभारंभ।
खटीमा- श्री सिध्देश्वर शिव मंदिर रामलीला कमेटी द्वारा पिछले 40 सालों से आयोजित सीमान्त क्षेत्र खटीमा की प्रतिष्ठित रामलीला मंचन का भगवान श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण कर एवम दीप प्रज्ज्वलित कर रामलीला मंचन का शुभारंभ किया गाया।रामलीला मंचन का उद्घाटन समारोह गणेश वंदना श्री राम आरती कर किया गया। आज रामलीला मंचन के शुभारंभ के प्रथम दिन रामलीला में गणेश पूजन , नटी, सूत्रधार , रावण तपस्या ,मुनिगणों द्वारा भगवान के अवतार का आहवान, दशरथ पुत्रेष्ठ यज्ञ, राम जन्म ,सीता जन्म तक किया गया।
श्री सिध्देश्वर शिव मंदिर रामलीला कमेटी के तत्वावधान में आयोजित रामलीला मंचन में बतौर मुख्य अतिथि नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा विशिष्ट अतिथि डी एस परिहार सेवानिवृत्त वन क्षेत्राधिकारी, जी एस मर्तोलिया सेवानिवृत्त असिस्टेंट कमिश्नर राज्य कर अधिकारी ,नन्दन सिंह खड़ायत अध्यक्ष मंडी समिति खटीमा कमल बिष्ट प्रबंधन निदेशक के आई टी एम कॉलेज और कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ चंद्रशेखर जोशी द्वारा की गयी।
आज रामलीला मंचन के शुभारंभ के प्रथम दिन रामलीला प्रारम्भ करने वालें रामलीला के सबसे पुराने पात्रों में जो पिछले 40 दशक से अधिक से मंच पर मंचन कर रहें गिरीश चंद्र पांडेय मुंशी द्वारा सूत्रधार , नटी के रूप में मनोहर मेहरा,ने अभिनय किया गया।
रावण के अभिनय में प्रेम प्रकाश कांडपाल , प्रभाकर ततराड़ी कुम्भकर्ण, राजेन्द्र अधिकारी विभीषण , खिलेश पांडेय शिव , मुनिगणों में मदन पंत, नवल किशोर पाण्डेय, हास्य कलाकार पूरन डसीला निर्देशक श्याम तिवारी , हारमोनियम विनोद जोशी, तबला वादक हिमांशु तिवारी अध्यक्ष रामलीला कमेटी हरगोविंद सिंह कन्याल , सचिव प्रेम जोशी, कोषाध्यक्ष भुवन जोशी, उपाध्यक्ष कै त्रिलोक भंडारी , उपसचिव गोकुल ओली, संरक्षक जगदीश पाण्डेय,शांति पाण्डेय ,आई डी कोटिया, मंच संचालक हरीश जोशी भगवान सिंह मेहता आदि उपस्थित रहे।
यह ख़बर भी पढ़िये। ????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa