अपराधों की रोकथाम के दृष्टिगत जुवा खेलते पुलिस ने किए 8 लोग गिरफ्तार।
प्रभारी निरीक्षक व वरिष्ठ उप निरीक्षक खटीमा के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम के दृष्टिगत चौकी प्रभारी झनकट पंकज महर को जरिये मुखबिर सूचना मिली सितारगंज खटीमा रोड पर स्थित कुछ लोग हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर चौकी प्रभारी झनकट पंकज सिंह महर मौके पर रवाना हुये। मौके पर कई व्यक्ति आंगन पर फर्स पर बैठकर जुआ खेल रहे थे जिनको मौके पर ही पुलिस टीम द्वारा गिरफतार कर लिया,
जबकि मकान स्वामी निवासी झनकट थाना खटीमा मौके से फरार था जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नं0 411/2023 धारा 13 जुआ अधिनियम बनाम राजीव सक्सेना आदि पंजीकृत किया गया फरार मकान स्वामी की तलाश जारी है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः 1. किसन सक्सेना पुत्र रतन लाल सक्सेना निवासी अजीतपुर रोड थाना बरा थाना पुलभट्टा उम्र 23
2- जसवीर सिंह चौहान पुत्र विक्रम सिंह चौहान निवासी दूध डेयरी के पास कजाबाग थाना खटीमा
उम्र 29 वर्ष 3- राजीव सक्सेना पुत्र दीनदयाल सक्सेना निवासी शिवकालौनी 38
4- अमित कुमार गुप्ता पुत्र राम बाबू गुप्ता निवासी वार्ड न0-02 सितारगंज उम्र 37 वर्ष
5- धीरपाल पुत्र जोखेलाल निवासी म0न0 583 रलवे स्टेशन के पास भोजीपुरी थाना बरेली उम्र 55 वर्ष
6- ईशु सक्सेना पुत्र रवि सक्सेना निवासी पुरानी सब्जी मन्डी खटीमा उम्र 20 वर्ष
7- सुखदेव सिंह पुत्र केवल सिंह निवासी अलक्ष्या पब्लिक स्कूल के पास खटीमा उम्र 50 वर्ष
8- उमेश गंगवार पुत्र लाखन सिंह निवासी ग्राम भंगा थाना पुलभट्टा उम्र 23 वर्ष
बरामद माल माल फड़ रू09710.00 व एक ताश की गड्डी तथा जामा तलाशी के 2990-00 तथा
07 मोबाईल बरामद
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa