इंस्ट्राग्राम पर युवती का फोटो एडिट कर फर्जी एकाउंट बनाने वाले नामजद आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
खटीमा कोतवाली पुलिस ने इस्ंट्राग्राम पर एक युवती की फोटो एडिट कर अभद्र व अश्लील फोटो पब्लिक एकाउंट में शेयर करने के आरोप के मामले में नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खटीमा कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने कोतवाली पुलिस में एक आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
यह खबर भी पढ़िये। ????????
जिसमें युवती ने आरोप लगाया था कि इंस्टाग्राम की फर्जी आईडी से किसी अज्ञात व्यक्ति ने 17 अगस्त की रात करीब 11.50 बजे उसे मैसेज आया और पता चला कि आरोपी ने उसकी फोटो को एडिट कर अभद्र और अश्लील फोटो को पब्लिक एकाउंट पोस्ट कर रहा था।और फिर उस फर्जी आईडी का यूआरएल के बारे में पता किया तो यह फर्जी आईडी आरोपी के नाम से बनायी गई थी। आरोपी ने जानमाल की भी धमकी दी।
वहीं कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि पीड़ित युवती की तहरीर पर पुलिस ने खटीमा निवासी अभिषेक कुमार शर्मा के खिलाफ सूचना प्रोद्यौगिकी (संशोधन) अधिनियम की धारा 67 एवं 354, 504, 506 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार का लिया है।
यह खबर भी पढ़िये ????????https://uttarakhandlive24.in/archives/7219
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa