एचएनबी पीजी कॉलेज में खरीददारी में हुआ बड़ा घोलमाल- मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन और कुमाऊं कमिशनर के आदेश पर एसडीएम ने चार कक्षाओं को किया सील
खटीमा। मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन और कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के आदेश पर एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट ने खटीमा महाविद्यालय के चार कक्षों को सील कर दिया। छात्र नेताओं सहित आरटीआई कार्यकर्ता दीपक बिष्ट ने सूचना के अधिकार के तहत जुटाई गई जानकारियों में बड़ा झोल है। एसडीएम बिष्ट ने बताया कि वह सोमवार को मौके पर उस सामान का मिलान करेंगे जो कार्य किए गए है और खरीददारी की गई है।
हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा में संचालित उत्तराखंड ओपन यूनिर्विसिटीके अध्ययन केंद्र, महाविद्यालय में कक्षाएं संचालित करने, लेक्चररों जानकारी और उनको प्रति क्लास कई वर्षो से किए जा रहे भुगतान से संबंधित दस्तावेज महाविद्यालय से गुम बताए गए है। गुम दस्तावेजों की रिपोर्ट पुलिस को अभी तक नहीं दी गई है। बैडमिंटन कोर्ट और अन्य निर्माण कार्य में पांच लाख का व्यय बिना सरकारी जेई स्टमेट, बिना निविदा के घटिया निर्माण सामग्री से हुआ है।
वहीं महाविद्यालय में क्रीड़ा विभाग से बिना कोटेशन, बिना निविदा के सामाग्रियां लाखों की कीमत में उच्च दरों से क्रय की गई है। कई सामाग्रियां विभाग से गायब है। आरटीआई कार्यकर्ता दीपक बिष्ट ने सीएम सहित उच्चधिकारियों को दी गई जानकारी में बताया गया है कि बैडमिंटन कोर्ट मैट का मूल्य 4 लाख 44 हजार 990 रूपये, कांफ्रेंस टेबल 4,95,002 रूपये, माइक का मूल्य 3,96,360 रूपये दिखाया गया है।
दीपक बिष्ट आरटीआई कार्यकर्ता
सूचना अधिकार अधिनियम के तहत आरटीआई कार्यकता बिष्ट को दी गई।सूचना में क्रिकेट बेट 99,436 रूपये, क्रिकेट किट इंग्लिश 40,500 की दर से चार का मूल्य 2,21,840, चार क्रिकेट बैट 95,699 आदि सामग्री खरीद की जानकारी दी गई है। इसके अतिरिक्त नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत 5गुण 4 के पांच बैनर 11,140 की खरीद दिखाई गई है। वर्ष 2022-23 छात्रसंघ चुनाव में छात्रसंघ मद से 214 लंच पैके 60 रूपये की दर से 12,840 में लिए जाते हैं। उसी होटल से 210 लंच के पैकेट 470 रूपये प्रति पैकेट की दर से 98,700 खरीद दिखा कर कोष के धन का दुरूपयोग किया गया है।
खटीमा महाविद्यालय में विभिन्न मदों में खरीद घोटाला सुर्खियों में
खटीमा। हेमवतीनंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा के विभिन्न मदों में खरीद घोटाला सुर्खियों में हैं। आंतरिक खरीद घोटाले के अलावा सर्वाधिक चर्चाएं महाविद्यालय मुख्य द्वार के सामने पांच लाख की लागत से घटिया सामग्री इस्तेमाल कर बनाए गए बैडमिंटन कोर्ट की चर्चाएं है।
जिसमें कोर्ट के एक छोर में बिना प्लास्टर किए दो छोटे से कक्ष है। कोर्ट के बीच में दो पाइपनुमा खंभे खड़े किए गए है। कोर्ट का प्लास्टर उखड़ने लगा है। इसका अवलोकन मार्ग चलने वाले करते रहते है। यह कोर्ट महाविद्यालय की गड़बड़िया उजागर करता है।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa