गुरुकुल कोचिंग सेंटर के बच्चो ने मचाई धूम।बीएससी फाइनल के रिजल्ट में तोड़ा रिकॉर्ड। 80% से अधिक अंक प्राप्त कर लहराया परचम।
खटीमा–गुरुकुल कोचिंग बच्चो ने मचाई धूम मचा दी है।बीएससी फाइनल में कुमाऊं विश्व विद्यालय के मंगलवार देर रात आए रिजल्ट में बच्चो ने 80% से अधिक अंक प्राप्त कर गुरुकुल कोचिंग सेंटर का मान बढ़ाया है।
बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में सेंटर के एम डी असद जावेद ने बच्चो को सम्मानित किया। उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले सभी बच्चो को मोमेंटो और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और मिष्ठान वितरण किया गया।बीएससी फाइनल में आस्था ने 86 प्रतिशत, दीप्ति चंद 84.2 प्रतिशत,ज्योति धामी 82.11,कोमल कौर 81.11,साक्षी सक्सेना 80.4 ,जैनब 77.33,शिवानी 77.3 प्रतिशत प्राप्त करने वाली छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए संस्थान ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
संस्थान में अध्ययन रत बीएससी फाइनल की सभी 56 छात्रा उच्चतम अंक के साथ फर्स्ट डिवीजन रहे । इस दौरान स्टाफ में फरहा ,सुनीता,पूजा,माधुरी कश्यप,रविंद्र बिस्ट,मुकेश कश्यप,शहंशाह वली खान,आस्था मिश्रा,अंजली सक्सेना मोजूद रहे।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa