World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

यहां पत्नी ही निकली पति की कातिल।अवैध संबंधों के चलते प्रेमी संग मिल कर की पति की हत्या। पुलिस ने हत्यारिन पत्नी को उसके प्रेमी संग भेजा हवालात

यहां पत्नी ही निकली पति की कातिल।अवैध संबंधों के चलते प्रेमी संग मिल कर की पति की हत्या। पुलिस ने हत्यारिन पत्नी को उसके प्रेमी संग भेजा हवालात।

 

उधमसिंहनगर पुलिस की अपराध/अपराधियों पर कारवाही जारी, बाजपुर पुलिस द्वारा अपने ही पति की हत्या करने वाली पत्नी व उसके प्रेमी को भेजा जेल।पत्नी ही निकली पति की कातिल।अवैध संबंधों के चलते प्रेमी संग मिल कर की पति की हत्या।मामले के खुलासे हेतु किया गया चार पुलिस टीमों का गठन।मृतक की गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में।पत्नी द्वारा अपने प्रेमी के साथ व्हाट्सएप पर चैटिंग करके बनाते थे पति की हत्या के तरीके अभियुक्त प्रेमी था विदेश भागने की फिराक में पुलिस ने धर दबोचा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण के त्वरित खुलासे के लिए पुलिस टीम हेतु 1500 रुपए का नगद इनाम की घोसणा की गई है।

दिनांक 05-08-2023 को श्री मो0 आसिम पुत्र मो0 अहमद निवासी लंगडाभोज, मुकन्दपुर थाना गदरपुर ने थाना हाजा आकर मौखिक सूचना दी कि उसका चचेरा भाई अहमद हसन पुत्र मौ0 हसन उम्र- 33 वर्ष मूल निवासी बाजावाला थाना स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेस जो कि पिछले 04वर्षो से ग्राम केशोवाला में अपने ससुराल के पास मकान बना कर रह रहा था कि कल रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है। ससुरालवाले कोई उचित जानकारी नही दे रहे है उक्त सूचना पर थाने से । उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक श्री प्रवीण सिंह कोश्यारी मय हमराही SSI गोबिन्द सिंह मेहता, उ0नि0कैलाश नगरकोटी मौके पर पहुँचे व मृतक अहमद हसन पुत्र मौ0 हसन उम्र- 33 वर्ष मूल निवासी बाजावाला थाना स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेस हाल निवासी केशोवाला बाजपुर ऊ0 सिं0 नगर के शव का निरीक्षण कर शव के पंचायतनामें की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्डम हेतु भेजा गया व मृतक अहमद हसन की संदिग्ध मृत्यु के सम्बन्ध में जाँच जारी रखते हुये संदिग्ध मृत्यु के खुलासे हेतु  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक काशीपुर के नेतृत्व एंव क्षेत्राधिकारी बाजपुर के पर्यवेक्षण मे कोतवाली बाजपुर एंव SOG काशीपुर की करीब 04 टीमो का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये।

पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों से पूछताछ की गयी व मृतक की पोस्टमार्टम रिर्पोट प्राप्त होने पर अवलोकन से पाया गया कि मृतक की अहमद हसन की मृत्यु गला दबाकर व गलें की हड्डी टूँटने से होना पाया गया व दिनाँक 06/08/2023 को मतृक के चचैरे भाई मौ0 आसिम S/O मौ0 अहमद लंगडा भोज गदरपुर जिला ऊधम सिह नगर की तहरीर पर कोतवाली बाजपुर में तत्काल मुकदमा FIR NO 332/2023 U/S 302/120(B)/342/506/IPC बनाम 1. रुबीना पत्नी स्व0 अहमद हसन ग्राम केशोवाला थाना बाजपुर , 2. दानिश अली पुत्र श्री शरीफ अहमद उम्र 25 वर्ष निवासी टआ मदन पो0 उदमावाला तहसील ठाकुरद्वारा थाना भरतपुर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, 3. गौहर अली , 4. नाजिम पुत्र गौहर अली, 5. मौसिन पुत्र गौहर अली निवासीगण केशोवाला बाजपुर पंजीकृत किया गया । पुलिस टीम द्वारा सघन पूछताछ कर मृतक अहमद हसन की पत्नी रुबीना को उसके घर के बाहर केशोवाला बाजपुर से गिरफ्तार कर लिया जो कही बाहर भागने की फिराक मे थी ।

अभियुक्ता ने पूछताछ में हैरतअंगेज खुलासा करते हुए बताया कि मेरे पति अहमद हसन(मृतक) सितम्बर 2021 में बहरीन चले गये थे मेरे पति का व्यवहार मेरे प्रति अच्छा नही था वह बात बात पर हाथा पाई और गाली गलोच करता था विदेश से भी फ़ोन पर गाली गलोच करता था उसने मुझको कई बार फोन पर बोला था की इस बार वापिस आ कर सबसे पहले तुझ को तलाक दूंगा। मेरा करीब 8 महीने पहले जनवरी 2023 में दानिश पुत्र शरीफ निवासी ग्राम ताहमदन थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद जिसे मैं बचपन से जानती हूँ करीब 8 महीने पहले जनवरी 2023 में हम दोनों एक दुसरे के प्यार में आ गये हमारा मिलना जुलना शुरू हो गया शारीरिक सम्बन्ध भी बनने लग गये फिर दानिश भी फरवरी 2023 में सऊदी अरब चला गया हमारी फोन व व्हट्सऐप पर बात होती रहती थी इसी बीच मेरे पति बहरीन से वापस आ गये थे ।और दानिश भी सऊदी से वापस घर आ गया था । मेरे पति ने बोला की अब वह कभी भी विदेश नही जायेगा यहीं फिर से दुकान खोलेगा और परिवार को आगे बडायेगा फिर तब दानिश और मैने योजना बनाई कि अहमद हसन को किसी तरह से रास्ते से हटाना है जिससे हमारा रास्ता भी साफ हो जायेगा और मकान भी मिल जायेगा और हम इस काम को ऐसे करेंगे की किसी को हम पर शक भी नही होगा । प्लानिंग के तहत दिनांक 04-08-2023 को दिन मे 11 से 11.30 बजे के बीच दानिश अपनी मोटर साइकिल से मेरे घर के गेट पर आया और एक कागज की पुडिया में नीद की गोली पीसी दें गया जो मेने उठा ली दानिश ने बोला था की किसी बहाने अफने पति अहमद हसन को खिला देना रात मे मेने वह दवा उनकी रोटी में मिलाकर उन्हे खिला दी जिससे उनको गहरी नीद आ गयी तब मैने एक दुपट्टे से उनके हाथ उसी चारपाई पर ठीक से बांध दिये और whatsapp कॉल पर दानिश को मैने बुला लिया फिर दानिश ने बिस्तर पर रखा एक तकिया लिया और मेरे पति के सिने पर चड़ कर उनका मुहं दबा दिया मैने अपने पति के दोनों पैर पकड़ कर दबा दिए मेरे पति को बिल्कुल मौका नही मिला दानिश करीब 20 मिनट तक मुहं दबा के रखा जब वह थक गया तो फिर मेने भी ऐसे ही 15 -20 मिनट तक मुहं दबाया उसी समय दानिश ने हाथ में बंधे दुप्पटे को एक तरफ से खोल कर मेरे पति का गला दबाया जब हम को यकीन हो गया कि वह मर गया है फिर दानिश वापस चला गया योजना के मुताबिक सुबँह मेंने अपने पापा और सभी मोहल्ले वालों को बताया की मेरे पति की रात से तबियत खराब थी और वह कोई दवा खा कर लेट गये थे और अब उठ नही रहे सब लोगों ने मेरी बात का यकीन कर लिया पर जब मेरे पति का चचेरा भाई आसिम घर पर आया उसने मेरी बात का यकीन नही किया।

हत्यारिन अभियुक्ता रुबीना अल्वी पत्नी अहमद हसन पुत्री गोहर अली

गिरफ्तारशुदा अभियुक्ता रुबीना द्वारा बताया गया है कि उपरोक्त दानिश टाहमदन मे मस्जिद के पास रहता है और आज रात सऊदी की फ्लाईट के लिये दिल्ली को जाने वाला है जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा दानिश अली पुत्र पुत्र श्री शरीफ अहमद उम्र – 30 वर्ष निवासी टाहमदन उदमावाला तहसील ठाकुरद्वारा थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश जो सऊदी जाने की फिराक में था को उसेक घर के बाहर से गिरफ्तार किया गया व दोनो अभियुक्तगणों की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त एक अदद तकिया रंग गुलाबी फुलदार, एक अदद दुपट्टा रंग क्रीम कलर का, एक प्लास्टिक की पन्नी मय अखबार की पुड़िया बरामद कर अभि0 को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
अभियुक्तगणों का नाम/पताः-
1-रुबीना अल्वी पत्नी अहमद हसन पुत्री गोहर अली उम्र 26 वर्ष निवासिनी ग्राम केशोवाला कोतवाली बाजपुर
2-दानिश अली पुत्र पुत्र श्री शरीफ अहमद उम्र – 30 वर्ष निवासी टाहमदन उदमावाला तहसील ठाकुरद्वारा थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश
बरामद सामानः-
1- एक अदद मोबाईल फोन HONOR कम्पनी बरंग नीला
2- एक अदद पर्स रंग भूरा मय 2070 रुपये एक अदद कार्ड सउदी अरब का आईडेन्टीटी कार्ड जिसमे KINDOM OF SAUDI ARABIA MINISTRY OF INTERIOR RESIDENT INDENTITY DSNISH ALI SHARIF AHMAD N0-2453528412 तथा उर्दू में अंकित है व टेली मनी एक्सप्रेश कार्ड जिसमे 9682030617972093703 अंकित, EASY PAY पेरोल कार्ड न0-9682070100003953576
3- एक अदद तकिया रंग गुलाबी फुलदार,
4- एक अदद दुपट्टा रंग क्रीम कलर का
5- एक अदद मोबाईल फोन कम्पनी NORZO बरंग आसमानी
6- एक प्लास्टिक की पन्नी मय अखबार की पुड़िया
7-घटना की प्लानिग की चैटिग की स्क्रीन शोट

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

खटीमा निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी रुमाना नकवी बड़वाल के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ  कर विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर किया जनसंपर्क,  खटीमा के चहुमुखी विकास के वोट करें जनता-रूमाना