World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

उधमसिंहनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता।काशीपुर पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर 14 मोटरसाईकिल बरामद।

उधमसिंहनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता।काशीपुर पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर 14 मोटरसाईकिल बरामद।

काशीपुर क्षेत्र में मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं के संबंध में मुकदमा एफआईआर संख्या 260/2023 धारा 379भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था जिसके अनावरण के लिये श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उधमसिंहनगर द्वारा आदेश निर्गत किये गये थे।उक्त आदेश के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर तथा क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के दिशानिर्देशन एंव पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम द्वारा लगातार घटना के दिन से घटनास्थल के आसपास के कैमरे खंगाले गये तथा मुखबिरों को मामूर किया गया इसी क्रम में कटोराताल चौकी प्रभारी उ0नि0 नवीन बुधानी तथा उनकी टीम द्वारा दिनांक 3-8-2023 की रात्रि में मानपुर तिराहे से आगे मानव विहार की तरफ कच्चे रास्ते में जा रहे मोटरसाईकिल सवारों की संदिग्ध गतिविधियां देखते हुये दबे पांव उनके पीछे-पीछे चलकर उन्हें दबोच लिया उनके कब्जे से उनके द्वारा उंची झाड़ियों में छिपाई हुई कुल 14 चोरी की मोटरसाईकिल पुलिस को बरामद हुई। वाहन चोरों द्वारा बताया गया कि वे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के काशीपुर, आईटीआई, रामनगर तथा उसके आसपास के क्षेत्रों की साप्ताहिक बाजार से मोटरसाईकिलें चुराते है वे लोग रैकी करने के बाद मोटरसाईकिल चोरी कर लेते थे और उसकी पहचान छिपाने के लिये उसका नंबर प्लेट हटा देते थे उनके द्वारा ये गाड़ियां चोरी कर यहां झाड़ियों में छिपाई थी जिन्हें आज रात उन्हें बाहर बेचने की योजना थी। उ0नि0 नवीन बुधानी चौकी प्रभारी कटोराताल की फर्द बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणों को 14 चोरी की गाड़ियों के साथ गिरफ्तार किया गया। जिन्हें मा0न्यायालय पेश किया जा रहा है।
*नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1-गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र निर्मल सिंह निवासी मकान नंबर 124 पटाखों के गोदाम के पीछे मानपुर रोड काशीपुर उम्र 25वर्ष
2. जुनैद अंसारी पुत्र जाहिद अंसारी निवासी मौ0 काजीबाग थाना काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर उम्र 23 वर्ष
बरामदा मोटरसाईकिल-
1-मो0सा0 स्पलैंडर प्लस बारंग सिल्वर चेचिस नंबर MBLJARO38H9D31466 थाना काशीपुर के मुकदमा एफआईआर संख्या 260-2023 धारा 379भादवि से संबंधित।
2- मो0सा0 होंडा ड्रीम युवा बारंग सिल्वर काला चेचिस नंबर ME4AJC58AGFT119100 थाना रामनगर जनपद नैनीताल के मुकदमा एफआईआर संख्या 311-2022धारा 379भादवि से संबंधित
3-मो0सा0 सुपर हीरो स्पलैंडर बारंग ब्लैक सिल्वर के चेचिस नंबर MBLJARO35H9C37514 थाना आईटीआई के मुकदमा एफआईआर संख्या 17-2022 धारा 379 भादवि से संबंधित ।
4- मो0सा0 स्पलैंडर प्लस बारंग काला सिल्वर चेचिस नंबर MBLHAW127LHL03303 थाना लोनी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के एफआईआर संख्या 763-2022 धारा 379भादवि से संबंधित।
5- मो0सा0हीरो होंडा सुपर स्पलैंडर बिना नंबर रंग सिल्वर काला चेचिस नंबर O6KCC12065,
6-मो0सा0 हीरो होंडा स्पलैंडर प्लस बिना नंबर बारंग काला चेचिस नंबर MBLHA10EJAHBO1279,
7-मो0सा0हीरो स्पलैंडर प्लस बारंग काला सिल्वर चेचिस नंबर MBLHARO83HHE72090,
8- मो0सा0 होंडा साईन बारंग सिल्वर रेड काला चेचिस नंबर ME4JC652MF7127905,
9-मो0सा0 यामाहा FZबारंग ब्लैक सिल्वरचेचिस नंबर ME121C058A2016122,
10-मो0सा0 बजाज पल्सर 220सीसी बारंगकाला चेचिस नंबर MD2DHDJ225CF72478,
11- मो0सा0 स्पलैंडर प्लस बारंग काला चेचिस नंबर MBLHAW123MHJC1224,
12- मो0सा0 हीरो होंडा स्पलैंडर प्लस बारंग काला चेचिस नंबर 03J20F24791,
13-मो0सा0 हीरो स्पलैंडर प्लस रंग सिल्वर ब्लैक चेचिस नंबर MBLHAR089JHE52156,
14- मो0सा0 हीरो होंडा बारंग काला रेड चेचिस नंबर MBLHA10ABBK01976

*गिरफ्तार अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास*-
अभियुक्त गुरप्रीत उर्फ गोपी-
1- मुकदमा एफआईआर संख्या 62 /2019 धारा 307भादवि थाना कुंडा
अभियुक्त जुनैद अंसारी-
1-मुकदमा एफआईआर संख्या 544 /2021 धारा 379/411भादवि थाना काशीपुर।

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]