सड़क दुर्घटना और बीमारी के निधन पर मृतकों की पत्नियों को मिला बीमा योजना का लाभ,तीन परिवारों को सौंपा दो-दो लाख रूपये के चेक
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत तीन परिवारों को सौंपा दो-दो लाख रूपये के चेक,सड़क दुर्घटना और बीमारी के निधन पर मृतक की पत्नियों को मिला बीमा योजना का लाभ उत्तराखंड ग्रामीण बैंक चकरपुर ने दिया क्लेम
खटीमा। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक शाखा चकरपुर की ओर से तीन परिवारों को प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा बीमा योजनाओं के अंर्तगत क्लेम प्रदान किया गया।शाखा प्रबंधक भगवती प्रसाद जोशी ने बताया कि ग्राम कुटरी निवासी नैन सिंह का बीमारी के चलते, ग्राम गोसीकुआं निवासी मोहन सिंह और बूढ़ाबाग निवासी नरेंद्र सिंह का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। जिनका बैंक में बचत खाता था। नैन सिंह ने 436 रूपये में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में पंजीकरण कराया हुआ था। जबकि मोहन सिंह और नरेंद्र सिंह ने 20 रूपये में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ लिया हुआ था। जिसके चलते बैंक शाखा की ओर से बीमा दावा इंश्योरेंस कंपनी से क्लेम प्राप्त कर तीनों परिवारों को दो-दो लाख धनराशि प्रदान कराई।
शाखा प्रबंधक जोशी ने मृतकों की पत्नी बंसती देवी, अनीता देवी और बृजवाला देवी को दो-दो लाख रूपये का चेक सौंपा। जोशी ने उक्त योजनाओं की जानकारी देते हुए खाताधारकों से सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ने की अपील की। वहां उप प्रबंधक राखी बलियान, विजय कुमार चौबे, सोनाली, खीमानंद, अनुज राणा आदि थे। संवाद
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa