देहरादून उत्तराखंड में 449 सड़कें बंद चार धाम यात्रा प्रभावित, ट्रेनें भी हुई हैं बाधित।प्रदेश सरकार ने यात्रा टालने की दी सलाह
मौसम विभाग ने चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में बारिश का रेड अलर्ट और उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है पहाड़ों में हुई बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर उफान पर चल रहा है लिहाजा मैदानी क्षेत्र में कई इलाके जलमग्न हो गए हैं अब तक राज्य में 449 सड़कें बंद हैं। पिछले 24 घंटे में बारिश हुआ आपदा की वजह से 2 लोगों की मौत हुई है एक लापता है जबकि राज्य में रेल यातायात भी बाधित हुआ है।
प्रदेश में बारिश के चलते बुधवार को 449 सड़कें बंद रहीं। इस मानसून सीजन में सड़कों के बंद होने की यह पहली बड़ी संख्या है। इससे पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा पर निकले लोग और तीर्थयात्री जगह-जगह फंसे हुए हैं। ग्रामीण सड़कों का बुरा हाल है। सैकड़ों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालयों से कट गया है। इधर, सरकार ने लोगों से भारी बारिश में पहाड़ों की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है।
उत्तराखंड में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अभी अगले 3 दिन तक उत्तराखंड में भारी बारिश के आसार हैं।
गुरुवार को भी कुछ स्थानों में भारी बारिश हो सकती है। बारिश की वजह से बंद हाईवे में हजारों तीर्थयात्री फंसे हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 558 सड़क के बंद रही जिसमें से 109 सड़कों को ही खोला जा सका। बंद रास्तों में 33 स्टेट हाईवे 15 मुख्य जिला मार्ग 11 जिला मार्ग 197 ग्रामीण मार्ग और 192 पीएमजीएसवाई की सड़कें बंद है जिन्हें खोलने के लिए 343 जेसीबी लगाई गई है।

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa