World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

चीन सीमा क्षेत्र के जोशीमठ-मलारी हाईवे पर जुम्मा में सीमान्त गांव को जोड़ने वाला पुल बहा।देश दुनिया से कटा नीति घाटी का संपर्क।

चीन सीमा क्षेत्र के जोशीमठ-मलारी हाईवे पर जुम्मा में सीमान्त गांव को जोड़ने वाला पुल बहा।देश दुनिया से कटा नीति घाटी का संपर्क।

नीती घाटी के उच्च हिमालय क्षेत्रों में अतिवृष्टि से जोशीमठ से करीब 50 किलोमीटर दूर जुम्मा नाले में सोमवार को बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी। जिसके बाद सुबह पुल बह गया।जुम्मा गांव के समीप कल अधिक वर्षा के कारण बीआरओ द्वारा निर्मित सीमान्त गांव को जोड़ने वाला पुल बहा ।जिससे कई गाँवो का संपर्क टूटा।द्रोणागिरी ,जेलम ,कागा ,गरपक ,मलारी ,कोषा, कैलाशपुर ,फरक्या, बम्पा , गमसाली, नीती इन गांवों को जुड़ने सम्पर्क टुटा।पुल बहने से ग्रामीणों को आवाजाही करने मे हो रही परेशानी।


भारी बारिश के बाद मंगलवार सुबह उत्तराखंड में चीन सीमा क्षेत्र के जोशीमठ-मलारी हाईवे पर जुम्मा में पुल बह गया। जिस कारण सीमा क्षेत्र में स्थानीय लोगों के साथ ही सेना के जवानों की आवाजाही भी रुक गई है। साथ ही नीति घाटी का देश दुनिया से संपर्क टूट गया है।

नीती घाटी के उच्च हिमालय क्षेत्रों में अतिवृष्टि से जोशीमठ से करीब 50 किलोमीटर दूर जुम्मा नाले में सोमवार को बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी। नाले में मलबे के साथ भारी बोल्डर भी बहकर आए थे। एक भारी-भरकम बोल्डर जुम्मा गांव के पास स्थित मोटर ब्रिज के नीचे अटक गया था। जिससे पुल को खतरा बताया जा रहा था।


सोमवार शाम को साढ़े सात बजे अचानक जुम्मा नाले में भारी मात्रा में मलबे के साथ पानी बहकर आया जबकि उस दौरान क्षेत्र में कहीं बारिश नहीं हो रही थी। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि नाले के उद्गम क्षेत्र में अतिवृष्टि से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। रैणी गांव के पूरन सिंह ने बताया कि जुम्मा नाला बढ़ने से धौली गंगा का जलस्तर बढ़ गया है।

जोशीमठ की उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने बताया कि नाले में अचानक पानी बढ़ गया है। तपोवन में एनडीआरएफ की टीम को अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही बीआरओ के अधिकारियों को भी ब्रिज की सुरक्षा के उपाय करने के लिए कहा गया है।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]

बच्चों संग सिद्धपीठ सुरकंडा देवी मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी , पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की ,स्थानीय लोगों, दुकानदारों व श्रद्धालुओं से बातचीत कर सुविधाओं का भी लिया फीडबैक।