लाइंस क्लब सेवा ने सीमांत क्षेत्र में किया वृक्षारोपण।लायनस्टिक वर्ष के प्रथम दिन वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षित करने का संकल्प लिया
अपने लायनस्टिक वर्ष के प्रथम दिन लायंस क्लब सेवा द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षित करने का संकल्प लिया गया। कई विद्यालयों में लायंस क्लब खटीमा सेवा की टीम ने पहुंचकर आम,जामुन,अमरूद और कटहल जैसे फलदार पौधे रोपे।
प्रोग्राम चेयरमैन लायन न्यूविन अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए।
उन्होंने वृक्षारोपण की महत्ता बताते हुए कहा कि आज के चकाचौंध के युग में हम सबको पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किसी भी माध्यम से आगे आना होगा।यहां क्लब अध्यक्ष लायन जितेंद्र पारूथी,लायन मनोज कन्याल,लायन दलबीर सोहल,लायन प्रेम सिंह बिष्ट ,सुशील भट्ट, शिवराज चंद, सुनील टम्टा, प्रदीप नेगी आदि रहे।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa