अंकिता भंडारी हत्याकांड: अफवाहों पर टूटा मां का सब्र, बोलीं—“जब मेरी बेटी नहीं बिकी, तो मैं कैसे बिक सकती हूं?”

अंकिता भंडारी हत्याकांड: अफवाहों पर टूटा मां का सब्र, बोलीं—“जब मेरी बेटी नहीं बिकी, तो मैं कैसे बिक सकती हूं?”

देहरादून। उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर प्रदेश में जनआक्रोश लगातार तेज होता जा रहा है। इसी बीच अंकिता की मां सोनी भंडारी का एक भावुक और झकझोर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बेटी को लेकर फैल रही अफवाहों का कड़े शब्दों में खंडन करती नजर आ रही हैं।

गहरे दुख और आक्रोश में डूबी सोनी भंडारी वीडियो में साफ शब्दों में कहती हैं—
“जब मेरी बेटी नहीं बिकी, तो मैं कैसे बिक सकती हूं? लोग कह रहे हैं कि हम बिक गए…”यह बयान उन्होंने केदारनाथ से पूर्व विधायक प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान से बातचीत के दौरान दिया। उनकी आवाज में बेटी के लिए न्याय की तड़प और एक मां का असहनीय दर्द साफ झलकता है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि परिवार ने किसी भी तरह का समझौता नहीं किया है और ऐसी सभी अफवाहें पूरी तरह निराधार हैं।
CBI जांच की मांग, सुप्रीम कोर्ट जज की निगरानी में हो जांच
अंकिता के माता-पिता ने बुधवार देर शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दो टूक शब्दों में मांग रखी कि मामले की सीबीआई जांच कराई जाए और जांच सुप्रीम कोर्ट के किसी जज की निगरानी में हो।
बीते 15 से 20 दिनों से उत्तराखंड में आम जनता, सामाजिक संगठन और विपक्षी दल सड़कों पर उतरकर इसी मांग को दोहरा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हत्याकांड में शामिल वीवीआईपी का नाम सार्वजनिक किया जाए और उसे भी सख्त सजा दी जाए।
वीवीआईपी एंगल को लेकर उर्मिला सनावर के दावे से मचा था हड़कंप
इस बीच खुद को भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ की पत्नी बताने वाली उर्मिला सनावर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो और ऑडियो साझा कर सनसनी फैला दी थी। इसके बाद से ही इस हत्याकांड में वीवीआईपी एंगल को लेकर सवाल और भी गहरे हो गए हैं।

“हमारी लड़ाई सिर्फ न्याय के लिए है”
7 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास पर हुई मुलाकात का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें अंकिता के माता-पिता साफ कहते दिखे कि
उनकी लड़ाई सिर्फ बेटी को न्याय दिलाने की है, न कि किसी सौदे या समझौते की।

पिता का दो टूक बयान—
“मैंने कोई सौदा नहीं किया है”
अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भावुक होते हुए कहा—

“लोग कह रहे हैं कि हमने सौदा कर लिया है, लेकिन मैंने कोई सौदा नहीं किया। मैं पहले दिन से यही मांग कर रहा हूं कि वीवीआईपी का नाम सामने आए और उसे सजा मिले।”
उन्होंने कहा—
“मेरी बेटी ने अपनी इज्जत का सौदा नहीं किया, तो मैं भी अपनी बेटी की तरह कोई सौदा नहीं करूंगा। न मैंने पैसा लिया है और न ही कभी लूंगा।”

अंकिता भंडारी हत्याकांड अब सिर्फ एक मामला नहीं, बल्कि न्याय, जवाबदेही और सिस्टम की परीक्षा बन चुका है। प्रदेश की जनता की निगाहें अब इस पर टिकी हैं कि आखिर कब और कैसे अंकिता को पूरा न्याय मिलेगा।
#AnkitaBhandari #JusticeForAnkita #CBIInquiry #Uttarakhand

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]

🚨🚨 रुद्रपुर से बड़ी खबर, उधम सिंह नगर के बहुचर्चित एसओ ITI कुंदन रौतेला समेत दो उपनिरीक्षक निलंबित,  पूरी चौकी लाइन हाजिर,काशीपुर के सुखवंत सिंह के आत्महत्या प्रकरण में लापरवाही पर SSP ने की कार्रवाई।