रामनगर में दबंगई की हद! युवक को बेरहमी से पीटा, रिवॉल्वर तानकर दी जान से मारने की धमकी—वीडियो वायरल, एक आरोपी गिरफ्तार अन्य फरार।

रामनगर में दबंगई की हद! युवक को बेरहमी से पीटा, रिवॉल्वर तानकर दी जान से मारने की धमकी—वीडियो वायरल, एक आरोपी गिरफ्तार अन्य फरार।

रामनगर: उत्तराखंड के रामनगर से दबंगई और खुलेआम कानून को चुनौती देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक को बीच सड़क बेरहमी से पीटने और उस पर रिवॉल्वर तानकर जान से मारने की धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

पीड़ित युवक शुभम कश्यप, निवासी भवानीगंज की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।
बिना गलती भी मांगी माफी, फिर भी की गई पिटाई
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ युवक शुभम कश्यप के साथ मारपीट कर रहे हैं। पीड़ित के अनुसार उसने कोई गलती नहीं की थी और बार-बार माफी भी मांगी, इसके बावजूद आरोपियों ने उसे नहीं छोड़ा। मुख्य आरोपी समीर खान, निवासी बंबाघेर बताया जा रहा है, जिसके साथ तीन अन्य युवक भी मौजूद थे।

अब भी जान का खतरा, परिवार दहशत में
पीड़ित का कहना है कि घटना के बाद से उसे लगातार जान का खतरा बना हुआ है। आरोपियों की खुलेआम धमकियों के चलते वह और उसका परिवार भय के साए में जीने को मजबूर हैं। पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की भी मांग की है।

पुलिस का दावा—कानून के शिकंजे में आरोपी
कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि नामजद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को कानून के शिकंजे में लिया जाएगा।

भाजपा नेताओं ने की सख्त कार्रवाई की मांग
मामले की गंभीरता को देखते हुए भाजपा नेताओं ने कोतवाली पहुंचकर निष्पक्ष जांच और सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। कोतवाल से मिलने वालों में भाजपा नगर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह खाती, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री दिनेश मेहरा, संजय डॉर्बी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष घनश्याम शर्मा, पूरन नैनवाल, विवेक, कुलदीप शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

घटना ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि पुलिस कितनी तेजी से बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़ित को न्याय और सुरक्षा दिला पाती है।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]

गौचर में राज्य स्तरीय किसान दिवस: किसानों के बीच पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज और CM धामी, बड़ी घोषणाओं के साथ कृषि मेला शुरु, कृषि मेले में दिखा ज़मीन से जुड़ाव: केंद्रीय मंत्री व सीएम ने ओखली में कूटा धान।