भारत बौद्धिक राष्ट्रीय परीक्षा में खटीमा महाविद्यालय के छात्रों को बड़ी सौगात, ₹1 लाख तक का नगद पुरस्कार जीतने का सुनहरा अवसर।
खटीमा। एच एन बी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खटीमा के छात्र–छात्राओं के लिए भारत बौद्धिक राष्ट्रीय परीक्षा में प्रतिभाग कर ₹1 लाख तक का नगद पुरस्कार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर उपलब्ध कराया गया है। यह राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा संयुक्त निदेशक, उच्च शिक्षा कार्यालय के मार्गदर्शन में तथा विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान के संयोजन से आयोजित की जा रही है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पंकज कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा के सफल एवं सुचारु संचालन के लिए डॉ. सुरेंद्र विक्रम सिंह पड़ियार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है।
डॉ. सुरेंद्र विक्रम सिंह पड़ियार ( नोडल अधिकारी)
परीक्षा तिथि और स्वरूप
भारत बौद्धिक राष्ट्रीय परीक्षा का आयोजन 31 जनवरी अथवा 1 फरवरी 2026 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा। यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्नों के साथ-साथ लिखित परीक्षा भी शामिल रहेगी।
आकर्षक पुरस्कार संरचना
राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को निम्नलिखित पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे—
प्रथम पुरस्कार: ₹1,00,000
द्वितीय पुरस्कार: ₹50,000 (दो प्रतिभागी)
तृतीय पुरस्कार: ₹25,000 (चार प्रतिभागी)
सांत्वना पुरस्कार: 200 प्रतिभागियों को ₹2,500 प्रत्येक
पंजीकरण प्रक्रिया
नोडल अधिकारी ने बताया कि परीक्षा हेतु पंजीकरण के लिए एक गूगल फॉर्म उपलब्ध कराया गया है। पंजीकरण के साथ विद्यार्थियों को महाविद्यालय में ₹100 पंजीकरण शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा। पंजीकरण केवल महाविद्यालय के माध्यम से ही मान्य होगा, व्यक्तिगत पंजीकरण स्वीकार नहीं किया जाएगा। शुल्क जमा होने के बाद छात्र की जानकारी में किसी भी प्रकार का संशोधन संभव नहीं होगा तथा परीक्षा शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।
पंजीकरण पूर्ण होने के पश्चात विद्यार्थियों को ई-मेल के माध्यम से लॉगिन क्रेडेंशियल एवं यूनिक रजिस्ट्रेशन आईडी प्रदान की जाएगी। ऑनलाइन पंजीकरण से संबंधित जानकारी के लिए वेबसाइट bharat-boudhiks.com पर भी विवरण उपलब्ध है।
महाविद्यालय प्रशासन ने सभी छात्र–छात्राओं से इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय परीक्षा में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन करने का आह्वान किया है।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa





