द्वाराहाट में दर्दनाक हादसा: जीप 200 फीट खाई में समाई, चालक प्रयाग दत्त मिश्रा की मौत; तीन लोग गंभीर घायल
अल्मोड़ा जनपद के द्वाराहाट क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। वणधार के पास एक यात्री जीप अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें जीप चालक प्रयाग दत्त मिश्रा (50 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

कैसे हुआ हादसा
डंगरखोला निवासी प्रयाग दत्त मिश्रा जीप (यूके 01 टीए 1046) में तीन यात्रियों को लेकर द्वाराहाट से नौबाड़ा की ओर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन सामान्य गति में था कि तभी अचानक चालक प्रयाग दत्त ने सिर पकड़ लिया और जीप अनियंत्रित होकर खाई की ओर लुढ़क गई। माना जा रहा है कि चालक की अचानक तबीयत बिगड़ने से वाहन पर नियंत्रण छूट गया।
स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत पहुंचे मदद को
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण सबसे पहले मौके पर पहुँचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। इसके बाद पुलिस टीम और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुँचे।
जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त थी, यात्री दूर तक छिटककर गिर गए थे। पुलिस और ग्रामीणों ने अत्यंत कठिन परिस्थितियों में शव और घायलों को खाई से बाहर निकाल सड़क तक पहुंचाया।
घायलों की हालत
घायलों को तुरंत सीएचसी द्वाराहाट लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई गई है।
डॉक्टरों के अनुसार—
अमित पुरोहित के पैर में करीब छह इंच गहरा घाव
भगवती देवी के सिर व शरीर पर गंभीर चोटें
पिंकी के पैर में कई टांके लगे
मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेजा गया।
परिवार में कोहराम
प्रयाग दत्त की मौत से डंगरखोला क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
घर में पत्नी पुष्पा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुत्र दीपक, जो राजकीय पॉलिटेक्निक में मैकेनिकल इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष का छात्र है, और पुत्री हेमा, जो स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही है—पिता के अचानक चले जाने से स्तब्ध हैं, कभी भावशून्य तो कभी चीख-चीखकर रो रहे हैं।
नेताओं व अधिकारियों ने संभाला मोर्चा
हादसे की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक महेश नेगी मौके पर पहुँचे। उन्होंने शव और घायलों को बाहर निकालने में सहयोग किया तथा डीएम, एसडीएम और एसपी को विस्तृत जानकारी दी।
महेश नेगी स्वयं मृतक के पार्थिव शरीर को रानीखेत पोस्टमार्टम के लिए लेकर पहुंचे।
सीओ विमल प्रसाद, कोतवाल विनोद जोशी, एसआई मीना आर्या, एएसआई विजयपाल सिंह सहित प्रशासन की पूरी टीम राहत बचाव में जुटी रही।
एसडीएम सुनील कुमार ने अस्पताल पहुंचकर उपचार व्यवस्था की जानकारी ली।
नेगी का बयान
पूर्व विधायक महेश नेगी ने मृतक और घायलों के परिवारों को सांत्वना देते हुए कहा—
“यह बेहद दुखद दुर्घटना है। जो भी सहायता संभव होगी, परिवार को उपलब्ध कराई जाएगी।”
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa





