टनकपुर-चम्पावत में विकास कार्यों को मिलेगी रफ़्तार: मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने दी सख्त हिदायत—गुणवत्ता से समझौता नहीं।
चम्पावत। उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने दो दिवसीय चम्पावत दौरे के दौरान जिले में चल रही प्रमुख विकास परियोजनाओं की प्रगति का विस्तृत जायज़ा लिया। बनबसा स्थित एनएचपीसी हेलीपैड पर पहुंचे मुख्य सचिव का स्वागत कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति समेत विभागों के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने किया।

एनएचपीसी सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में शारदा कॉरिडोर, इनलैण्ड पोर्ट अथॉरिटी, टनकपुर–बागेश्वर रेलवे लाइन, बाढ़ सुरक्षा कार्य, आईएसबीटी टनकपुर, पेयजल योजनाओं और ब्रिडकुल द्वारा निर्मित हो रहे पुलों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।

मुख्य सचिव ने शारदा रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट की प्रस्तुति पर निर्देश देते हुए कहा कि इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को और आधुनिक स्वरूप दिया जाए। पूर्णागिरि रोपवे को शारदा कॉरिडोर प्रोजेक्ट से समन्वित करते हुए निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश भी जारी किए। उन्होंने कहा कि रोपवे निर्माण एजेंसी हर सप्ताह प्रगति रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपे।

टनकपुर–बागेश्वर रेलवे लाइन पर मुख्य सचिव ने स्पष्ट कहा कि प्रस्तावित रेल लाइन का विस्तृत एलाइमेंट लोहाघाट और अल्मोड़ा को जोड़ते हुए तैयार किया जाए।
बाढ़ सुरक्षा कार्यों की समीक्षा में सिंचाई विभाग को निर्देश दिए गए कि पारंपरिक तरीकों के बजाय कम लागत वाला प्रभावी मॉडल अपनाया जाए। साथ ही 5 करोड़ तक की परियोजनाओं को मुख्यमंत्री घोषणा के माध्यम से स्वीकृति दिलाकर तेजी से आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया।
मुख्य सचिव ने डिप्टेश्वर और कुर्मू झील परियोजना, टनकपुर और बनबसा वाटर सप्लाई योजनाओं, आईएसबीटी और पुल निर्माण को भी समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, नगर पालिका अध्यक्ष टनकपुर विपिन कुमार, बनबसा नगर अध्यक्ष रेखा देवी, एनएचपीसी पावर स्टेशन प्रमुख ऋषि रंजन आर्य, एनएचएआई और शारदा कॉरिडोर से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।
जिला प्रशासन का कहना है कि इन परियोजनाओं के पूर्ण होने के बाद चम्पावत क्षेत्र में पर्यटन, सुरक्षा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa





