खटीमा: वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश मौर्य के पिता बसंत राम मौर्य (92) का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर।
खटीमा। वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश मौर्य के पिता एवं समाजसेवी श्री बसंत राम मौर्य (92 वर्ष) का आज निधन हो गया। वे बीते कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है।
स्व. बसंत राम मौर्य कृषक, व्यवसायी और सामाजिक कार्यों से जुड़े एक सम्मानित व्यक्तित्व थे। अपने सादगीपूर्ण स्वभाव, परोपकार और सेवा भावना से उन्होंने समाज में एक प्रेरणादायक पहचान बनाई। वे अपने पीछे भरा-पूरा और खुशहाल परिवार छोड़ गए हैं।
दिवंगत का अंतिम संस्कार जगबूड़ा नदी के तट स्थित श्मशान घाट में किया गया, जहां उनके ज्येष्ठ पुत्र श्री ओमप्रकाश मौर्य ने उन्हें मुखाग्नि दी।
शव यात्रा में विधायक भुवन कापड़ी, राजेंद्र भंडारी राजू, डॉ नवीन भट्ट, फूल चंद मौर्या, सूरज नाथ मौर्या, सच्चिदानंद मौर्य, परमानंद मौर्य, छेन्द्रपाल सिंह, सुखदेव सिंह, दीपक कुमार, सुखराज सिंह, कुलदीप सिंह, जगजीत सिंह, मनोज शाही, जगजीत सिंह मल्ली, तेजेंद्र पाल पाली, सतनाम सिंह, चरणजीत सिंह, हयात सिंह बुंगला, बलदेव सिंह, अमरजीत कुशवाहा, संजय कुशवाहा, नीतीश कुमार आदि मौजूद थे।
– इधर वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश मौर्य के पिताजी के निधन पर पत्रकारों ने शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित कीl शोक सभा में वरिष्ठ पत्रकार खड़क सिंह गैड़ा, गोरखनाथ, स्वतंत्र प्रकाश आजाद, अशोक सरकार,सूरज सिंह गोसाई, शंकर पलियाल, मुकेश चौधरी, डॉ राय, राजेंद्र सिंह मिताडी राजू , राजेश छावड़ा, हरीश मेहरा, धीरेंद्र गौड़, कीर्ति राज रुमाल, नवीन जोशी, अनीस अहमद, हीरा राजपूत, दीपक फुलेरा, महेश चंद, केदार सोनकर, प्रवीण कोहली, सुरेंद्र गुप्ता, करण सतवाल, विनीत राणा , मुस्तकीम मलिक, इश्तियाक अंसारी, हरिनारायण अग्रवाल, जितेंद्र पारुथी, असद जावेद, डॉ उत्तम कुमार, ईश्वर कुमार, सुनील सैनी आदि मौजूद थे।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa





