राज्य स्तरीय जनजातीय खेल महोत्सव में खटीमा की आईटीआई चमकी, झटके 40 पदक – मिला पहला स्थान
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में निदेशालय जनजाति कल्याण, उत्तराखंड के तत्वाधान में राज्य जनजातीय शोध संस्थान, देहरादून द्वारा वर्ष 2022 से आयोजित किया जा रहा राज्य स्तरीय जनजाति खेल महोत्सव इस वर्ष भी भव्य रूप से आयोजित हुआ। तीन दिवसीय यह खेल महोत्सव 22 से 24 नवम्बर 2025 तक महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम, देहरादून में संपन्न हुआ।

प्रदेश के 16 आश्रम पद्धति विद्यालयों, 03 आईटीआई व 04 जनजाति छात्रावासों से लगभग 650 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस बड़े आयोजन में राजकीय जनजाति आईटीआई खटीमा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई और कुल 15 स्वर्ण, 15 रजत व 10 कांस्य पदक जीतकर सबका ध्यान आकर्षित किया।
बालिका वर्ग उपलब्धियाँ
गोला फेंक : रोशनी राणा (द्वितीय)
भाला फेंक : रोशनी राणा (प्रथम)
लंबी कूद : राखी राणा (प्रथम)
लंबी कूद : प्रियाशी राणा (द्वितीय)
खो-खो : द्वितीय स्थान
400 मीटर रिले दौड़ : तृतीय स्थान
बालक वर्ग उपलब्धियाँ
100 मीटर : नितेश राणा (द्वितीय)
200 मीटर : नितेश राणा (तृतीय)
ऊँची कूद : साहिल राणा (प्रथम)
लंबी कूद : नवीश (तृतीय)
भाला फेंक : नितेश राणा (द्वितीय)
वॉलीबॉल : प्रथम स्थान

विजेता खिलाड़ियों को अपर सचिव एवं निदेशक संजय सिंह टोलिया, अपर निदेशक योगेन्द्र सिंह रावत और राज्य समन्वयक राजीव कुमार सोलंकी द्वारा पदक व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।संस्थान के प्रधानाचार्य विरेंद्र कुमार सहित समस्त स्टाफ ने विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa





