डाकपत्थर–विकासनगर मार्ग पर बड़ा हादसा: झूलापुल के पास कार शक्तिनहर में गिरी, तीन युवक तैरकर बचे; वाहन अब भी लापता।

डाकपत्थर–विकासनगर मार्ग पर बड़ा हादसा: झूलापुल के पास कार शक्तिनहर में गिरी, तीन युवक तैरकर बचे; वाहन अब भी लापता।

विकासनगर। बुधवार देर शाम डाकपत्थर से विकासनगर आ रही एक कार झूलापुल के पास अचानक अनियंत्रित होकर सीधे शक्तिनहर में जा गिरी। हादसे के वक्त कार में चालक सहित तीन युवक सवार थे। तेज़ बहाव के बावजूद तीनों ने साहस दिखाते हुए तैरकर अपनी जान बचाई। वहीं कार देखते ही देखते नहर की धारा में बह गई और लापता हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल रेस्क्यू व तलाशी अभियान शुरू किया। कोतवाली प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि कार में डॉक्टरगंज पुल नंबर एक निवासी शाहरुख, खादर बस्ती निवासी भीम तथा विकासनगर निवासी विशू सवार थे। तीनों सुरक्षित बाहर निकल आए, जबकि वाहन का रातभर तलाश करने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला।

अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह दोबारा बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया जाएगा। कार सवारों के अनुसार, वाहन झूलापुल के पास अचानक अनियंत्रित हो गया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

पुलिस ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]