बच्चों की गेंद गाड़ी से टकराई तो भड़का विवाद, युवक पर फायर करने की कोशिश; फायर मिस होते ही तमंचे की बट से हमला, गंभीर घायल,आरोपी की तलाश में पुलिस।
रामनगर (नैनीताल)। खेलते बच्चों का मामूली सा मामला मंगलवार शाम रामनगर के ग्राम टांडा मल्लू में एक गंभीर वारदात में तब्दील हो गया। बच्चों की गेंद वाहन से टकराने को लेकर शुरू हुआ झगड़ा इतना बढ़ा कि एक युवक पर तमंचा तानकर फायर करने की कोशिश की गई और बाद में उसे बट से बुरी तरह घायल कर दिया गया। घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
गेंद गाड़ी से लगी, समझाने पर बढ़ा विवाद
घायल मोहम्मद इरफान के अनुसार वह अपने घर के बाहर खड़ी गाड़ी के पास था। इसी दौरान मोहल्ले के बच्चे गली में खेलते हुए गेंद उनकी गाड़ी से टकरा बैठे। उन्होंने बच्चों को सिर्फ समझाकर घर भेजने का आग्रह किया। इरफान का कहना है कि इसी दौरान गांव के पूर्व प्रधान सब्बार का भतीजा अनस मौके पर पहुंचा और बिना वजह विवाद को उग्र करने लगा।
तमंचे से फायर की कोशिश, मिस होने के बाद बट से हमला
इरफान ने बताया कि तकरार बढ़ते ही अनस ने अचानक तमंचा निकाल लिया और उन पर फायर करने की कोशिश की। सौभाग्य से फायर मिस हो गया, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी। फायर मिस होते ही आरोपी और अधिक आक्रामक हो गया और उसने तमंचे की बट से इरफान के सिर पर वार कर दिया। तेज चोट लगने से वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े।
अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल रामनगर सरकारी अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों के अनुसार इरफान के सिर पर गहरी चोट आई है, लेकिन स्थिति अब स्थिर है।
आरोपी की तलाश में पुलिस, कार्रवाई के निर्देश
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल का बयान दर्ज कर आरोपी अनस के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। हमलावर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इलाके में पहले भी छोटे विवाद होते रहे हैं, लेकिन इस तरह के हथियारबंद हमले ने लोगों को चौंका दिया है। ग्रामीणों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa





