खटीमा में मिली महिला की लाश का खुलासा: बुलंदशहर के ठेकेदार ने की थी हत्या, संबंध बनाने से मना करने पर गला घोंटा — शव को झाड़ियों में फेंका।

खटीमा में मिली महिला की लाश का खुलासा: बुलंदशहर के ठेकेदार ने की थी हत्या, संबंध बनाने से मना करने पर गला घोंटा — शव को झाड़ियों में फेंका।

खटीमा (उधम सिंह नगर)।सब्जी मंडी के पीछे रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में एक नवम्बर को मिली महिला की लाश के रहस्य से आखिरकार पर्दा उठ गया है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बुलंदशहर (उ.प्र.) निवासी एक ठेकेदार उदयवीर शर्मा (59) को गिरफ्तार किया है।आरोप है कि महिला द्वारा संबंध बनाने से इनकार करने पर आरोपी ने गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को कट्टे में भरकर झाड़ियों में फेंक दिया।

सीसीटीवी और पूछताछ से मिला सुराग

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने  रुद्रपुर में प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एक नवम्बर की रात खटीमा कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि सब्जी मंडी के पीछे रेलवे पटरी के पास झाड़ियों में एक महिला का शव पड़ा हुआ है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया। महिला की पहचान सुनीता (24 वर्ष) पत्नी आनंद तोमर, निवासी पकड़िया, थाना झनकईया, जनपद उधम सिंह नगर के रूप में हुई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने विशेष टीम गठित की।
जांच टीमों ने घटना स्थल के आसपास 400 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और कई संदिग्धों से पूछताछ की। फुटेज में महिला को 30 अक्तूबर की शाम एक व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल पर जाते हुए देखा गया। अगले दिन वही व्यक्ति अकेले अपने किराए के कमरे पर लौटता दिखा।

पूछताछ में आरोपी ने कबूला जुर्म

पुलिस ने संदिग्ध उदयवीर शर्मा पुत्र खीमचंद शर्मा, निवासी ग्राम ढाकर थाना खुर्जा, जिला बुलंदशहर (उ.प्र.), हाल निवासी खटीमा को 9 नवम्बर को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 30 अक्तूबर को उसकी मुलाकात रास्ते में महिला से हुई। आग्रह करने पर वह उसे होटल बेस्ट व्यू के पास स्थित अपने किराए के कमरे में ले गया।आरोपी के अनुसार, शराब के नशे में महिला ने पैसे मांगने और झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। बदनामी के डर से उसने महिला का मुंह और नाक दबाकर हत्या कर दी।

इसके बाद आरोपी ने अपनी महिला मित्र और एक अन्य परिचित की मदद से 31 अक्तूबर की दोपहर शव को कट्टे में भरकर रेलवे पटरी के पास झाड़ियों में फेंक दिया।

22 नवम्बर को थी आरोपी की बेटी की शादी

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपराध छिपाने के पीछे अपनी बेटी की शादी का हवाला दिया। आरोपी की बेटी की शादी 22 नवम्बर को तय थी, और बदनामी के डर से उसने महिला की हत्या को छिपाने की साजिश रची।
उसका परिवार वर्तमान में दिल्ली में रहता है।

साक्ष्य बरामद

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, घटना के समय पहने कपड़े,शव से बरामद पर्दा,और आरोपी के मोबाइल में मौजूद महिला के फोटोग्राफ बरामद किए हैं।

जांच टीम को सराहना

खुलासे में कोतवाली खटीमा और थाना झनकईया की संयुक्त पुलिस टीम शामिल रही।टीम में प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शाह, देवेन्द्र गौरव, एसएसआई ललित सिंह रावल, एसआई अशोक कांडपाल, विकास कुमार, भूपेन्द्र सिंह, पंकज महर, नवीन खोलिया, दीपक कुमार, कमल पाल, रमेश जीना, ललित बिष्ट, शाकिर अली, पूजा सहित एसओजी टीम के रविन्द्र बिष्ट, पंकज बिनवाल, नीरज शुक्ला, राजेन्द्र कश्यप, और भूपेन्द्र आर्य शामिल रहे।

अन्य सहयोगियों की तलाश जारी

पुलिस अब आरोपी की मदद करने वाली उसकी महिला मित्र और एक अन्य साथी की तलाश में जुटी है।
एसएसआई ललित सिंह रावल ने बताया कि दोनों की पहचान कर ली गई है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]