देहरादून में नशे में धुत दारोगा ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, एसओ की करतूत से पुलिस पर दाग…नशे में तीन वाहनों को मारी टक्कर, गुस्साई भीड़ ने जमकर किया हंगामा, SSP ने किया तत्काल निलंबित, मुकदमा भी दर्ज।

देहरादून में नशे में धुत दारोगा ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, एसओ की करतूत से पुलिस पर दाग…नशे में तीन वाहनों को मारी टक्कर, गुस्साई भीड़ ने जमकर किया हंगामा, SSP ने किया तत्काल निलंबित, मुकदमा भी दर्ज।

नशे में धुत राजपुर थानाध्यक्ष ने तीन वाहनों को टक्कर मार दी। घटना के वायरल वीडियो में नशे में धुत दिख रहे थानाध्यक्ष को खड़े रहने में भी मुश्किल हो रही। मामले में तत्काल निलंबन की कार्रवाई की गई।

देहरादून: राजपुर रोड पर एक्सीडेंट का एक वायरल वीडियो का एसएसपी देहरादून ने तत्काल संज्ञान लिया है।जिसके बाद एसएसपी देहरादून ने थानाअध्यक्ष राजपुर को निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले में जांच के निर्देश भी दे दिये गये हैं। मामला राजपुर क्षेत्र में एक्सीडेंट से जुड़े मामले का था। जिसका वीडियो वायरल रहा था। जिसका एसएसपी देहरादून ने संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है।

वायरल वीडियो में एसओ राजपुर प्रथम दृष्टया सरकारी कर्मचारी होते हुए गलत आचरण करते हुए दिखाई दिये। मामले में एक्शन लेते हुए देहरादून एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से थानाअध्यक्ष राजपुर को निलंबित किया है। साथ ही उक्त प्रकरण में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर संबंधित के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने के आदेश भी दिये गये हैं।

उपनिरीक्षक दीपक धारीवाल थानाअध्यक्ष कालसी को थानाध्यक्ष राजपुर के पद पर नियुक्त किया गया। उक्त प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एसपी सिटी देहरादून को निर्देशित किया गया है। कि SO या अन्य लोग जो संलिप्त का मेडिकल कराकर नियमअनुसार कार्रवाई करते हुए समस्त प्रकरण की सीसीटीवी फुटेज, फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी लेते हुए प्रकरण की गहनता से जांच की जाए।

एसएसपी देहरादून ने कहा कानून सबके लिए बराबर है। इसमें किसी को भी किसी तरह की छूट नहीं दी जा सकती है। एसएसपी देहरादून ने मामले में सख्त एक्शन लेते हुए सभी को एक संदेश देने की कोशिश भी की है।

एक अक्टूबर रात नौ बजे राजपुर क्षेत्र में थानाध्यक्ष ने नशे में धुत होकर अपनी कार से एक के बाद कई वाहनों को टक्कर मारी. जिसके बाद मौके पर जमकर हमंगा हुआ। इस दौरान राजपुर थानाध्यक्ष ने मौके से भागने की कोशिश की। मौके पर मौजूग लोगों ने उन्हें पकड़ लिया।इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसका संज्ञान देहरादून एसएसपी मे लिया. देर रात को इस मामले में बड़ा एक्शन लिया।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

“खेलों को नई दिशा _ हल्द्वानी में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, लोहाघाट में महिला कॉलेज पर सीएम धामी ने दी रफ्तार”,“युवाओं को मैदान से मंज़िल तक पहुँचाने की तैयारी — खेल विभाग को सीएम धामी के सख्त निर्देश”