खटीमा में फिर भालू का आतंक: गौसीकुंवा में ग्रामीण पर जानलेवा हमला,घायल ग्रामीण को अस्पताल में किया भर्ती, स्थानीय निवासियों में दहशत।
रात में लघुशंका के लिए बाहर निकले युवक पर भालू ने किया हमला, वन विभाग ने की पुष्टि
खटीमा (उधम सिंह नगर) सीमांत खटीमा के गौसीकुंवा क्षेत्र में बीती रात भालू के हमले से एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हमला उस वक्त हुआ जब संजीत राना (पुत्र राजा राम) देर रात लगभग दो बजे अपने घर के बाहर लघुशंका के लिए निकले। इसी दौरान घात लगाकर बैठे भालू ने उन पर झपट्टा मार दिया और सिर, पीठ व हाथ पर दांत और पंजों से गंभीर रूप से घायल कर दिया।
परिजनों के शोर मचाने पर ग्रामीण जुटे और आवाज सुनकर भालू जंगल की ओर भाग गया। आनन-फानन में घायल संजीत को खटीमा के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, संजीत अब खतरे से बाहर हैं।
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। खटीमा वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी जीवन चंद्र उप्रेती ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल ग्रामीण को मुआवजा देने की प्रक्रिया वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत शुरू कर दी गई है।
उप्रेती ने बरसात के मौसम में वन्य जीवों की सक्रियता बढ़ने की बात कही और ग्रामीणों से जंगल के किनारे सुबह-शाम न जाने की अपील की। साथ ही उन्होंने बताया कि इलाके में वन विभाग की गश्त बढ़ा दी गई है ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
स्थानीय निवासियों में दहशत:
लगातार हो रहे वन्यजीव हमलों से ग्रामीणों में डर का माहौल है। लोगों ने वन विभाग से पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था और राहत कार्यों को तेज करने की मांग की है।