यहां- मंडी समिति के प्रभारी सचिव को ₹1.20 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार – सतर्कता टीम की बड़ी कार्रवाई- उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं, जीरो टॉलरेंस नीति पर अडिग है सरकार- सीएम धामी।

यहां  मंडी समिति के प्रभारी सचिव को ₹1.20 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार – सतर्कता टीम की बड़ी कार्रवाई- उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं, जीरो टॉलरेंस नीति पर अडिग है सरकार- सीएम धामी।

 

रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए मंडी समिति काशीपुर के प्रभारी सचिव – सतर्कता विभाग की कार्रवाई

हल्द्वानी स्थित सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने मंगलवार को काशीपुर मंडी समिति कार्यालय में कार्यरत प्रभारी मण्डी सचिव पूरन सैनी  पुत्र हरी सिंह को ₹1,20,000 (एक लाख बीस हजार रुपये) की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

शिकायतकर्ता के अनुसार, मंडी समिति में लाइसेंस जारी करने के एवज में आरोपी द्वारा प्रति लाइसेंस ₹60,000 की अवैध धनराशि की मांग की जा रही थी। प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर सतर्कता टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए यह गिरफ्तारी की। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा,
“प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर पूरी सख्ती से अमल कर रही है। ईमानदार शासन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।”

पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

यहां- मंडी समिति के प्रभारी सचिव को ₹1.20 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार – सतर्कता टीम की बड़ी कार्रवाई- उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं, जीरो टॉलरेंस नीति पर अडिग है सरकार- सीएम धामी।

खटीमा- मिठाई की दुकान पर छापा: खराब मिठाई बेचने और पहचान छुपाने का लगाया आरोप, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप, प्रशासन ने लिए 7 सैंपल, हिंदुत्ववादी संगठनों की शिकायत पर खाद्य विभाग और प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई।