खटीमा-नौसर में शावकों के साथ गुलदार की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग की टीम मौके पर तैनात।

खटीमा,(उधम सिंह नगर)। खटीमा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नौसर में शनिवार को गुलदार द्वारा अपने शावकों के साथ देखे जाने की सूचना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर तत्काल सतर्कता के उपाय शुरू कर दिए हैं।पूर्व प्रधान महेंद्र पाल ने जानकारी दी कि गांव के समीप खेतों और आबादी क्षेत्र के नजदीक गुलदार अपने दो शावकों के साथ लगातार देखे जा रहे हैं। इस पर उन्होंने तत्काल वन विभाग को सूचित किया।

सूचना मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी जीवन उप्रेती ने वन दरोगा धन सिंह अधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर मौके पर भेजा। टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर गुलदार व शावकों के पगचिह्न एकत्र किए और पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया।वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सचेत रहने की हिदायत दी है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे खेतों में अकेले न जाएं, विशेषकर सुबह और शाम के समय समूह में ही जाएं। साथ ही, बच्चों को अकेले न छोड़ने, नालों या घने झाड़ियों के समीप न जाने और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। विभाग ने आश्वासन दिया है कि क्षेत्र में लगातार निगरानी की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की कार्रवाई भी की जा सकती है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी खटीमा क्षेत्र में गुलदार की सक्रियता की खबरें सामने आ चुकी हैं, जिससे वन्य जीव-मानव संघर्ष की आशंका बनी रहती है। वन विभाग के अनुसार, बरसात के मौसम में जंगली जानवरों का आबादी की ओर आना सामान्य घटना है, इसलिए इस समय अधिक सतर्कता की आवश्यकता है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गुलदार की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए गांव के पास गश्त बढ़ाई जाए और आवश्यकतानुसार पिंजरे व ट्रैंक्विलाइजर टीम की व्यवस्था की जाए ताकि किसी भी संभावित हादसे से पहले सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa





